बदायूं: पत्नी को बहलाकर ले गए लोग, पुलिस ने दर्ज नहीं की शिकायत, व्यापारी की मौत

यूपी के बदायूं के रहने वाले व्‍यापारी की पत्‍नी को कुछ लोग बहला फुसलाकर ले गए थे, इसके बाद जब उसने पुलिस को मामले की शिकायत की तो उन्‍होंने भी कुछ नहीं किया. वहीं आरोपी व्‍यापारी को लगातार धमका रहे थे. परेशान होकर व्‍यापारी कोमा में चला गया और उसकी मौत हो गई.

Advertisement
बदायूं के उसावां में व्‍यापारी की मौत बदायूं के उसावां में व्‍यापारी की मौत

अंकुर चतुर्वेदी

  • बदायूं ,
  • 11 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:41 AM IST
  • परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर लगाया जाम
  • बदायूं के उसावां कस्‍बे का है मामला
  • प्रदर्शन के बाद कई थानों की पुलिस पहुंची मौके पर

यूपी के बदायूं के रहने वाले व्‍यापारी की पत्‍नी को कुछ लोग बहला फुसलाकर ले गए थे, इसके बाद जब उसने पुलिस को मामले की शिकायत की तो उन्‍होंने भी कुछ नहीं किया. वहीं आरोपी व्‍यापारी को लगातार धमका रहे थे. परेशान होकर व्‍यापारी कोमा में चला गया और उसकी मौत हो गई.  

उत्तर प्रदेश के बदायूं के उसावां में एक व्‍यापारी की इलाज के दौरान मौत का मामला सामने आया है. परिजनों ने आरोप लगाया कि उनका मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा था. परिजनों ने व्‍यापारी की मौत के बाद जमकर हंगामा किया. यहां तक शव का पोस्‍टमार्टम भी नहीं होने दिया गया. जब पुलिस की तरफ से ये आश्‍वासन दिया गया कि आरोपियों पर कार्रवाई होगी, तब जाकर परिजन मानें. 

Advertisement

ये पूरा मामला उसावां थाना के वार्ड नं 5 का है. यहां के रहने वाले व्यापारी की पत्नी को कस्‍बे के ही कुछ लोग लगभग 3 महीने पहले बहला फुसलाकर भगा ले गए थे. आरोप है कि व्‍यापारी रामानंद को ये धमकाते थे और उसके साथ मारपीट करते थे.व्‍यापारी परिजनों के साथ कई बार थाने गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. मृतक व्यापारी की पुत्री ने पुलिस पर यह आरोप लगाया है कि थानाध्यक्ष ने 15 हजार रुपये भी रिश्वत में लिए, फिर भी उसके पिता की रिपोर्ट नहीं लिखी गई.  

व्यापारी मानसिक रूप से परेशान हो गया था, उसकी स्थिति मानसिक तौर पर खराब हो गई. बाद में वह कोमा में चला गया और इलाज के दौरान ही दिल्ली में उसकी मौत हो गई. इस पूरी घटना के लिए परिजनों ने थाने के एसओ और पुलिस कर्मियों को जिम्मेदार ठहराया है. आक्रोशित परिजनों को समझाने पहुचे एसपी सिटी प्रवीण सिंह चौहान ने बताया कि व्यापारी की दिल्ली के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई है. परिजनों की तहरीर केस दर्ज कर लिया गया है. आरोप सही पाए गए तो एसओ के खिलाफ कार्रवाई होगी. 
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement