पटना में बेखौफ बदमाशों का आतंक, हथियारबंद हमलावरों की गोलीबारी में बस चालक की मौत

पटना सिटी (पूर्व) के पुलिस अधीक्षक (SP) के रामदास ने बताया कि करीब चार-पांच हथियारबंद बदमाशों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें दुष्यंत कुमार नामक व्यक्ति की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई. इरशाद नाम का एक शख्स घायल भी हो गया.

Advertisement
फायरिंग के दौरान गोली लगने से एक राहगीर भी घायल हो गया फायरिंग के दौरान गोली लगने से एक राहगीर भी घायल हो गया

aajtak.in

  • पटना,
  • 22 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 9:18 PM IST

बिहार की राजधानी पटना में बेखौफ हथियारबंद बदमाशों ने गोलीबारी करके एक बस चालक को मौत के घाट उतार दिया. बदमाशों ने इस वारदात को सोमवार की देर रात रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के गया-मसूरी मोड़ के पास अंजाम दिया.

पटना सिटी (पूर्व) के पुलिस अधीक्षक (SP) के रामदास ने बताया कि करीब चार-पांच हथियारबंद बदमाशों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें दुष्यंत कुमार नामक व्यक्ति की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई. इरशाद नाम का एक शख्स घायल भी हो गया.

Advertisement

एसपी ने बताया कि इरशाद का इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, लेकिन हथियारबंद बदमाश भागने में सफल रहे.

पुलिस अधीक्षक (SP) के रामदास ने बताया कि इस हमले के सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है और घटना के पीछे के लोगों की तलाश की जा रही है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement