बिहार की राजधानी पटना में बेखौफ हथियारबंद बदमाशों ने गोलीबारी करके एक बस चालक को मौत के घाट उतार दिया. बदमाशों ने इस वारदात को सोमवार की देर रात रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के गया-मसूरी मोड़ के पास अंजाम दिया.
पटना सिटी (पूर्व) के पुलिस अधीक्षक (SP) के रामदास ने बताया कि करीब चार-पांच हथियारबंद बदमाशों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें दुष्यंत कुमार नामक व्यक्ति की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई. इरशाद नाम का एक शख्स घायल भी हो गया.
एसपी ने बताया कि इरशाद का इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, लेकिन हथियारबंद बदमाश भागने में सफल रहे.
पुलिस अधीक्षक (SP) के रामदास ने बताया कि इस हमले के सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है और घटना के पीछे के लोगों की तलाश की जा रही है.
aajtak.in