Advertisement

जुर्म

महिला टीचर ट्यूशन के बहाने बुलाती थी घर, छात्र से बनाती थी संबंध

आदित्य बिड़वई
  • 25 मई 2018,
  • अपडेटेड 12:53 PM IST
  • 1/7

चंडीगढ़ में एक 33 वर्षीय महिला टीचर को पुलिस ने इसलिए अरेस्ट किया क्योंकि वह अपने ही छात्र का शारीरिक शोषण करती थी. यह कार्रवाई बच्चे के माता-पिता की शिकायत पर पुलिस ने की. फिलहाल टीचर के खिलाफ पॉक्सो ऐक्ट में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

  • 2/7

मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित छात्र कक्षा 10 में पढ़ता है. वह उसी के मोहल्ले में रहने वाली एक महिला टीचर के पास ट्यूशन पढ़ने जाता था. इसी दौरान महिला ने छात्र से कई बार शारीरिक संबंध बनाए.

  • 3/7

बाद में छात्र क्लास में फेल हो गया तो उसके माता-पिता टीचर के घर पहुंचे और कहा कि अब वह अपने बच्चे को वहां नहीं पढ़ाएंगे. जब टीचर को पता चला कि छात्र अब वहां नहीं पढ़ेगा तो उसने बच्चे को खींचकर अपने साथ कमरे में बंद कर लिया.

Advertisement
  • 4/7

घबराए माता-पिता ने शोर मचाया और पड़ोसियों की मदद से अपने बच्चे के बाहर निकाला. बच्चे को छुड़ाने के बाद उसके माता-पिता उसे लेकर घर आ गए.

  • 5/7

तभी थोड़ी देर बाद टीचर उनके घर पहुंच गई और कफ सिरप पी लिया. डरकर बच्चे के माता-पिता ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने टीचर को अस्पताल में भर्ती कराया.

  • 6/7

बच्चा यह सब देख सदमे में आ गया. जब उसके माता-पिता ने काउंसलर संगीता जुंड से मदद ली तो कुछ और मामला ही सामने आया. छात्र ने बताया कि टीचर उसे पीटती थी और उसके साथ जबरन संबंध बनाती थी.

Advertisement
  • 7/7


यही नहीं, टीचर ने बच्चे को एक सिम कार्ड और मोबाइल भी दिया था ताकि वह उससे बात करता रहे. छात्र के मोबाइल में टीचर के कई मैसेज भी मिले हैं. फिलहाल टीचर को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

Advertisement
Advertisement