दिल्ली-एनसीआर में जिस्मफरोशी के धंधे पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने 'ऑपरेशन क्लीन' के तहत नोएडा सेक्टर 18 के चौदह स्पा सेंटरों पर छापा मारा था जिसमें 25 महिलाओं समेत कुल 35 लोगों को गिरफ्तार किया गया. छापेमारी के दौरान स्पा सेंटर्स में कंडोम, दवाईयों समेत कई आपत्तिजनक सामान भी पुलिस ने बरामद किए थे. राजधानी और एनसीआर में कैसे ये स्पा सेंटर्स लोगों को मसाज देने के नाम पर जिस्म बेचने का धंधा चला रहे थे अब इसका खुलासा हुआ है. (फाइल फोटो)
दिल्ली-एनसीआर में ऐसे हजारों स्पा सेंटर्स हैं जो काफी तेजी से फल फूल रहे हैं. नोएडा से लेकर गुरुग्राम तक और फरीदाबाद से लेकर गाजियाबाद तक में स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट और जिस्म बेचने का धंधा चल रहा है. ये स्पा सेंटर बकायदा विज्ञापन देकर अपनी ऑनलाइन मिलने वाली सुविधाओं और रेट की जानकारी देते हैं. सोशल मीडिया या फिर गूगल के जरिए कोई भी बड़ी आसानी से इनका नंबर पता कर सकता है. (फाइल फोटो)
आप जैसे ही गूगल या फिर आपकी जरूरत के लिए नंबर उपलब्ध कराने वाली एजेंसी से स्पा सेंटर की जानकारी मांगेंगे उसी वक्त आपको कई स्पा सेंटर्स से तुरंत फोन आने लगेगा. इस बात की जांच खुद हमारे संवाददाता ने भी की. जब उन्होंने एक सर्विस प्रोवाइडर कंपनी से स्पा का नंबर मांगा तो थोड़ी देर बाद ही उन्हें कई स्पा सेंटर से मसाज से लेकर तमाम सर्विस के लिए फोन आने लगे. आप जानकर हैरान हो जाएंगे कि इसमें सेक्स की सुविधा तक शामिल है. (फाइल फोटो)
इतना ही नहीं स्पा सेंटर वाले अपने ग्राहकों को ये तक बताते हैं कि उनके पास किन-किन देशों की लड़कियां हैं और उनकी उम्र क्या है. स्पा सेंटर में मसाज से लेकर एस्कॉर्ट सर्विस तक के अलग-अलग रेट होते हैं. इस धंधे का पर्दाफाश करने के लिए जब हमारे संवाददाता ने एक ग्राहक बनकर स्पा सेंटर में फोन किया तो उसके मैनेजर ने बॉडी टू बॉडी मसाज का ऑफर दिया और अपना रेट भी बताया. मैनेजर ने ये भी बताया कि लड़की कहां की होगी मसलन नॉर्थ इंडियन या नॉर्थ ईस्ट की. इतना ही नहीं विदेशी लड़की भी मुहैया कराने का दावा किया और कहा कि हमारे पास ज्यादातर कॉलेज जाने वाली 18 से 25 साल की लड़कियां ही होती हैं जो ग्राहकों को मनचाही सेवा देती हैं. (फाइल फोटो)
जिस्मफरोशी का नया अड्डा बन चुके इन स्पा सेंटर्स में मालिश की दरें 500 से 3000 रुपये के बीच शुरू होती है, जिसमें एक ग्राहक को शरीर की सामान्य मालिश मिलती है और सेक्स से संबंधित तमाम दूसरी सुविधाओं के लिए अलग से पैसे देने होते हैं. ये स्पा सेन्टर रोजाना लाखों रुपये कमाते हैं. दिल्ली के हर हाई प्रोफाइल इलाके में इनका सेन्टर है. (फाइल फोटो)
कुछ हाई प्रोफाइल स्पा सेन्टर नए ग्राहकों को सिर्फ मसाज की ही सुविधा प्रदान करते हैं लेकिन जैसे-जैसे वो पुराने हो जाते हैं उन्हें हर सुविधाएं मिलने लगती है. ये ज्यादातर चुनिंदा लोगों को ही जिस्मफरोशी जैसी सुविधाएं इसलिए मुहैया कराते हैं ताकि इनका सीक्रेट कायम रहे. ऐसे में दिल्ली एनसीआर के तमाम स्पा सेन्टर की आमदनी देखी जाए तो रोजाना करोड़ों रुपये में है. (फाइल फोटो)
स्पा सेंटर्स के नाम पर जिस्मफरोशी के इस धंधे को लेकर सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि जब हमारे संवाददाता ने स्पा में किसी तरह की पुलिस समस्या या पुलिस छापे के बारे में पूछा तो लड़की ने उन्हें बहुत विश्वास के साथ चिंता नहीं करने के लिए समझाया और भरोसा दिलाया कि पुलिस छापेमारी नहीं करेगी. इससे साफ तौर पर पता चलता है कि पुलिस और स्पा सेंटरों की सांठ-गांठ है क्योंकि स्थानीय इकाई को पता होता है कि कहां क्या हो रहा है और वहां कौन से लोग जाते हैं. (फाइल फोटो)
स्पा सेंटरों में काम करने वाली लड़कियां लगभग भारत के हर हिस्से से होती हैं लेकिन विशेष रूप से उत्तर पूर्व से इन्हें नौकरी के नाम पर यहां लाकर जिस्मफरोशी के धंधे में झोंक दिया जाता है. स्पा सेंटर्स में काम करने वाली ज्यादातर लड़कियां गरीब परिवार से होती हैं इसलिए बिचौलिए के जरिये नौकरी का लालच देकर उन्हें यहां लाया जाता है. स्पा सेंटर में काम करने के दौरान मालिक उन्हें ये लालच देता है कि अगर वो ग्राहकों को अपना जिस्म बेचेंगी तो उन्हें ज्यादा पैसा मिलेगा. कुछ विदेशी नागरिक भी इस काम को करने के लिए प्रसिद्ध हैं जैसे कि नेपाल और थाईलैंड की लड़कियां. सूत्रों का कहना है कि जिस्मफरोशी से रोजाना एक लड़की 5 हजार से 25 हजार रुपये तक अधिक कमाती हैं और वेतन अलग से मिलता है. (फाइल फोटो)