Advertisement

जुर्म

छेड़खानी का विरोध करने पर विधायक की बहन को मिली मौत

aajtak.in
  • 13 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 5:49 PM IST
  • 1/6

बिहार के भोजपुर जिले से आरजेडी विधायक सरोज यादव की बहन शैली देवी पर सरेआम छेड़खानी के बाद जानलेवा हमला कर दिया गया. इस हमले में घायल होने के बाद शैली की मौत हो गई. उनके साथ सड़क पर छेड़छाड़ की यह वारदात सोमवार की रात की गई थी और बुधवार को उन्होंने दम तोड़ दिया.

  • 2/6

यह वारदात 9 अप्रैल की है. विधायक सरोज यादव की बहन शैली देवी फाइलेरिया की दवा लेने के लिए पास के चांदी इलाके में गई थीं. उसी वक्त शैली देवी को ऑटो में बैठे कुछ लोगों ने छेड़ना शुरू कर दिया. शैली ने आरोपियों का विरोध किया. जिसके बाद आरोपियों ने शैली पर रॉड से हमला कर दिया.

  • 3/6

रॉड शैली के सिर में भी लगी. जिसकी वजह से वह खून से लथपथ होकर नीचे गिर पड़ी. वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Advertisement
  • 4/6

विधायक सरोज यादव का कहना है कि पहले हमें लगा था कि यह एक हादसा है. लेकिन बाद में सामने आया कि उसके साथ छेड़छाड़ हुई थी. जिसमें विरोध करने पर उनकी बहन शैली को मारा गया.

  • 5/6

विधायक की बहन शैली के साथ छेड़छाड़ और मारपीट करने वाले आरोपियों का नाम संतोष सिंह और मिथलेश बताया जा रहा है. पुलिस के अनुसार आरोपी पीड़िता के परिचित थे. विधायक की बहन से छेड़छाड़ करने वाले दो आरोपियों ने सरेंडर कर दिया है और तीन की तलाश जारी है.

  • 6/6

सरोज ने कहा कि उन्हें राज्य सरकार पर पूरा भरोसा है. लेकिन राज्य पुलिस के गैर जिम्मेदाराना रवैये की वजह से उनकी बहन को जान से हाथ धोना पड़ा है. शैली का मौत के बाद दो आरोपियों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है. जबकि तीन आरोपी अभी भी फरार हैं.

Advertisement
Advertisement
Advertisement