Advertisement

जुर्म

पहले पूर्व गर्लफ्रेंड की हत्या की, फिर भेजा फ्राई कर खा गया

aajtak.in
  • 29 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 3:53 PM IST
  • 1/5

अमेरिका के इंडियाना में एक शख्स ने अपनी पूर्व प्रेमिका के साथ जो किया वो सुनकर आपकी रूह कांप जाएगी. स्थानीय रिपोर्ट के मुताबिक नरभक्षी बन चुके एक शख्स ने पहले तो अपनी पूर्व प्रेमिका की बेरहमी से हत्या की और जब इससे भी उसका मन नहीं भरा तो इस दरिंदे ने शव के दो टुकड़े कर दिए. इसके बाद सिर से भेजा निकाल कर उसे फ्राई कर खा गया. (तस्वीर - सोशल मीडिया)

  • 2/5

द सन की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2014 में टैमी नाम की महिला का क्षत-विक्षत शव पुलिस ने बरामद किया था. घटना वाली जगह से जांच एजेंसी ने खाने की प्लेट को कब्जे में लेकर जब उसकी पड़ताल की तो सबके होश उड़ गए. उसमें इंसानी हड्डी मिली जो टैमी की ही थी. इतना ही नहीं पुलिस ने घर से टैमी की कटी हुई जीभ भी बरामद की थी. (तस्वीर - सोशल मीडिया)

  • 3/5

पुलिस को टैमी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में लीवर, किडनी समेत कई अंगों के गायब होने की जानकारी मिली. इसके बाद पुलिस ने टैमी की हत्या के आरोप में उसके पूर्व प्रेमी जोसफ को गिरफ्तार कर लिया. (सांकेतिक तस्वीर)

Advertisement
  • 4/5

जब जोसफ को इंडियाना की कोर्ट में पेश किया गया तो उसने पूरी कहानी बताई कि कैसे उसने अपनी पूर्व गर्लफ्रेंड को मारा और उसका भेजा खा गया. हालांकि कुछ देर बाद ही जोसफ कोर्ट में अपने बयान से पलट गया और खुद को निर्दोष बताने लगा. (तस्वीर - सोशल मीडिया)

  • 5/5

बता दें कि जोसफ पहले भी हत्या को अंजाम दे चुका था. वो अपनी पहली प्रेमिका और अपनी मां-बहन की गोली मारकर हत्या करने का आरोपी है. टैमी की हत्या के मामले में अभी जोसफ पर आरोप सिद्ध नहीं हुआ है और उसपर अभी केस चल रहा है. (सांकेतिक तस्वीर)

Advertisement
Advertisement