गाजियाबाद में एक फर्जी दूतावास का खुलासा हुआ है। एक शख्स ने अपनी कोठी में अवैध दूतावास खोल रखा था। आरोपी खुद को वेस्ट आर्टिका, सबोर्गा, पोलविया और लंदोनिया जैसे देशों का एम्बेसडर बताता था। नोएडा एसी और ए के कई डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट लगी लग्जरी गाड़ियां कोठी से बरामद की गई हैं। गिरफ्तार शख्स खुद को राजदूत बताता था और यह फर्जीवाड़ा लंबे समय से चल रहा था। लाखों की नकदी और अलग-अलग देशों की मुद्राएं भी बरामद हुई हैं। यूपी एसटीएफ ने इस मामले में हर्षवर्धन जैन नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, हर्षवर्धन जैन गाजियाबाद के कवि नगर इलाके में बैठकर अलग-अलग देशों की एम्बेसी चला रहा था। उसने अपनी गाड़ियों पर ऐसे नंबर लिखवा रखे थे जिससे लोगों को भ्रम हो जाए। पुलिस को हर्षवर्धन जैन के बारे में एक हवाला ट्रांजेक्शन की जांच के दौरान पता चला। जांच में सामने आया कि वह सिर्फ हवाला का काम ही नहीं कर रहा था, बल्कि लोगों को विदेश भेजकर नौकरियां दिलवाने के नाम पर ठगी भी कर रहा था। गाजियाबाद पुलिस के साथ मिलकर यूपी एसटीएफ ने छापेमारी की। इस दौरान 44 लाख रुपये नकद और कई देशों की स्टाम्प बरामद हुए। चार गाड़ियां भी जब्त की गई हैं। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।