दिल्ली में चार्टर्ड अकाउंटेंट धीरज कंसल का शव उसके किराए के मकान में मिला. कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था और शव बिस्तर पर था. धीरज का चेहरा पॉलीथीन से ढका था, जिसमें एक पाइप हीलियम गैस सिलेंडर से जुड़ी थी. जांच में पता चला कि धीरज ने हीलियम गैस से खुदकुशी की थी.