अब तक आपने दिल्ली के सबसे बड़े गैंगस्टर काला जठेड़ी का ही टशन देखा था. लेकिन अब काला जठेड़ी की गिरफ्तारी के बाद काला राणा की दुनिया देखिए. काला राणा यानी जुर्म की दुनिया का वो नाम जो इस वक़्त सबसे ज़्यादा डिमांड में है. ख़ास कर दिल्ली के पुलिसवालों को उसकी सबसे ज़्यादा तलब है, क्योंकि काला जठेड़ी के बाद यही वो नाम है, जो उसका खासमखास और उसके काले साम्राज्य का वारिस है और काला राणा के साथ सबसे बड़ी दिक्कत ये है कि ये जठेड़ी की तरह फ़र्ज़ीवाड़े में नहीं बल्कि सचमुच हिंदुस्तान और हिंदुस्तान के क़ानूनी हदों से दूर बैंकॉक या फिर कनाडा में बैठा है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.