कर्नाटक के रिटायर्ड डीजीपी के कत्ल में कई चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है. उनको दस बार चाकू मारा गया. दो चाकू मिले है. शक है कि मां और बेटी ने मिलकर ये कत्ल किया. दोनों को गिरफ्तार किया गया है. पल्लवी ने पूछताछ में कहा कि सेल्फ डिफेंस में कत्ल किया. पति अक्सर गन दिखाकर मारने की धमकी देते थे.