उत्तराखंड के अंकिता भंडारी मर्डर केस में रिजॉर्ट की पूर्व रिसेप्शनिस्ट पहली बार कैमरे के सामने आई हैं. अंकिता की जगह पर ही नौकरी कर चुकी पूर्व रिसेप्शनिस्ट ने बहुत गंभीर आरोप रिजॉर्ट मालिक पुलकित आर्य और उसके मैनेजर पर लगाया है. दावा है कि कई लड़कियों को लाकर रिजॉर्ट के भीतर गलत काम कराया जाता था. आरोप ये भी कि इस पूर्व रिसेप्शनिस्ट को भी अंकिता की तरह गलत काम करने के लिए कहा जाना शुरू किया गया था.