दिल्ली में सरेबाजार युवक को दौड़ाकर मारी गोली, फिर चाकू से रेता गला, CCTV फुटेज देख रूह कांप जाएगी

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में 26 जनवरी की रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें कुछ युवक एक लड़के को दौड़ाते हुए दिख रहे हैं. इस दौरान वो पहले उस लड़के को गोली मारते हैं, फिर चाकू से गोदकर उसकी हत्या करने की कोशिश करते हैं. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

Advertisement
दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में 26 जनवरी की रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में 26 जनवरी की रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है.

अरविंद ओझा / इसरार अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 3:53 PM IST

26 जनवरी को पूरा देश गणतंत्र दिवस मना रहा था. देश की राजधानी दिल्ली में सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम थे. लेकिन नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में बीच बाजार हुई एक सनसनीखेज वारदात ने सनसनी फैला दी. इस घटना को जिसने भी देखा उसकी रूह कांप गई. इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसके देखकर साफ जाहिर होता है कि अपराधियों के मन में न तो कानून का डर है, न ही पुलिस का खौफ. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. 

Advertisement

सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि बाजार लगा हुआ है. दुकानों पर लोग खड़े हैं. हर तरफ भीड़ है. अचानक अफरा-तफरी मच जाती है. लोग इधर-उधर भागने लगते हैं. एक लड़का चिल्लाते हुए भाग रहा होता है. उसके पीछे तीन-चार लोग दौड़ रहे हैं. किसी के हाथ में चाकू है, तो किसी के हाथ में पिस्तौल है. एक आदमी स्कूटी से भी उस लड़के का पीछा कर रहा है. वो लोग हवाई फायरिंग करते हुए भी नजर आ रहे हैं. कुछ दूर आगे चलकर लड़के को पकड़ लेते हैं. उसे बुरी तरफ मारते-पीटते हैं. उस पर गोली चलाते हैं.

इतनी हैवानियत के बाद भी मन नहीं भरता है तो चाकूओं से उसका पूरा शरीर गोद देते हैं. स्कूटी वाला शख्स चाकू से उसका गला रेतने की कोशिश करता है. बुरी तरह से घायल करने के बाद सभी आरोपी लड़के को अचेत अवस्था में छोड़कर भाग जाते हैं. ये पूरी वारदात एक दुकान के सामने हो रही होती है. हैरानी की बात ये है कि वो दुकानदार उस लड़के को बचाने की बजाए अपने दुकान का सामान समेटने लगता है. आरोपियों के जाने के बाद भी वो न तो लड़के को उठाने की कोशिश करता है, न ही पुलिस को कॉल करता है.
 
काफी समय बाद लोग वहां पहुंचते हैं. इसके बाद पुलिस को सूचित किया जाता है. मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल शख्स को अस्पताल में भर्ती करा दिया है. वहां वो जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है. पुलिस ने घायल के परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज के जरिए उनकी पहचान की जा रही है. बताया जा रहा है कि शराब पीने के दौरान उनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. इसके बाद आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है.

Advertisement

शास्त्री पार्क पुलिस के मुताबिक, पीड़ित का नाम समीर अहमद पुत्र मो. फिरोज है. वो शास्त्री पार्क के बुलंद मस्जिद के पास रहता है. आरोपियों के नाम बिलाल, सौद, फिरोज और सलीम हैं. पीड़ित के पिता की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 307, 34 और ऑर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. समीर को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस को पीसीआर कॉल के जरिए सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस को समीर गंभीर रूप से घायल मिला था.

जानलेवा हमले की ये वारदात 26 जनवरी रात 8.30 बजे की है. उस वक्त बुलंद मस्जिद के पास सभी आरोपी और पीड़ित एक साथ शराब पी रहे थे. किसी बात पर झगड़ा होने की वजह से समीर ने बिलाल पर हमला कर दिया. इससे गुस्साए बिलाल ने अपने दोस्तों फिरोज उर्फ बौना, सौद और सलीम के साथ मिलकर समीर को मारने लगा. वो वहां से जान बचाकर किसी तरह से भाग, लेकिन गली में तलीब की दुकान के सामने गिर गया. इसके बाद आरोपियों ने उस पर गोली चलाई और चाकू से पूरा शरीर गोद दिया.

दिल्ली में हुई सनसनीखेज वारदात, देखिए CCTV फुटेज...

बताते चलें कि दिल्ली का नॉर्थ ईस्ट जिला चोरी, लूट और हत्या जैसी वारदातों के लिए बदनाम है. यहां आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आती है. अभी तीन महीने पहले ही यहां एक लड़की को सरेआम चाकू मार दिया गया था. आरोपी युवक बिहार का रहने वाला है. वह अपनी महिला मित्र से मिलने आया था. दोनों बात कर ही रहे थे कि तभी अचानक से युवक ने अपनी ही दोस्त पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. दर्द से महिला चीखने-चिल्लाने लगी. उसकी चीख-पुकार सुनकर वहां लोग आ गए. 

Advertisement

उन्होंने महिला को बचाया और पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची. महिला को जीटीबी अस्पताल पहुंचाया. आरोपी युवक को भी गिरफ्तार कर लिया. आरोपी शाह बाबू बिहार के किशनगंज का रहने वाला है. पुलिस ने उससे हमले में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया था. दिल्ली के शास्त्री पार्क थाना इलाके में 26 नवंबर की दोपहर को ये वारदात हुई थी. पीड़िता की पहचान 22 वर्षीय हसमत जहां, निवासी बुलंद मस्जिद शास्त्री पार्क दिल्ली के रूप में हुई थी. पुलिस ने बताया कि आरोपी पीड़िता को शादी से पहले जानता था. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement