'मेरी मां और मौसी मुझसे गंदा काम कराना चाहती है...' पीड़िता की आपबीती

मेरठ की एक बस्ती में रहने वाली एक महिला ने अपनी मां और मौसी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उसने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर बताया कि उसकी मां और मौसी उस पर गलत काम करने का दबाव डालती है. उसने अपनी मर्जी से शादी की है. वह अपने पति के साथ रह रही है लेकिन परिजन उसके साथ मारपीट और उत्पीड़न कर रहे हैं. 

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

उस्मान चौधरी

  • मेरठ,
  • 03 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:08 PM IST

यूपी के मेरठ में एक महिला ने अपने परिजनों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. साथ ही उसने पुराने वीडियो भी दिखाए हैं. इनमें उसके परिजन एक युवक को रस्सी से बांधकर खींचते और पीटते दिख रहे हैं. परिजनों के उत्पीड़न से तंग आकर महिला ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है.

मां और मौसी गलत काम करने का बनाती है दबाव

Advertisement

गौरतलब है कि मेरठ की एक बस्ती में रहने वाली एक महिला एसएसपी ऑफिस पर पहुंची. यहां उसने अपनी मां और मौसी पर आरोप लगाए. उसने बताया कि उसकी मां और मौसी उस पर गलत काम करने का दबाव डालती है. इसलिए वह उनके साथ नहीं रहती है.

मारपीट और उत्पीड़न कर रहे परिजन

पीड़िता का कहना है कि उसने अपनी मर्जी से शादी की है. वह अपने पति के साथ रह रही है लेकिन उसके परिजन उसके साथ मारपीट और उसका उत्पीड़न कर रहे हैं. 

जीजा को सरेआम बांधकर पीटा

पीड़िता ने कुछ पुराने वीडियो भी पुलिस को दिखाए हैं. इस दौरान उसने बताया कि उसकी मां, मौसी उसके पिता और जीजा को उस वीडियो में देखे जा सकते हैं. साथ ही मां और मौसी मिलकर जीजा को सरेआम रस्सी से बांधकर पीट और घसीट रहे हैं. वीडियो काफी पुराना है.

Advertisement

मामले की जांच कर रही है पुलिस

इस पूरे प्रकरण पर सीओ कैंट मेरठ रूपाली राय ने कहा कि महिला ने जो आरोप लगाए हैं, पुलिस उनकी जांच कर रही है. जांच कर जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement