गुड़ समझकर फोड़ दिया बम, धमाके के बाद महिला का हुआ ये हाल

महिला ने गुड़ समझकर बम फोड़ दिया. वह गंभीर घायल हो गई. उसका अस्पताल में इलाज जारी है. पुलिस ने बम दस्ता भेज कर इलाके को चेक कराया. वहीं, महिला के परिवार और पड़ोसियों से पूछताछ की है. पुलिस का कहना है कि मामला गंभीर है. फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया था.

Advertisement
गुड़ समझकर महिला ने फोड़ दिया बम. गुड़ समझकर महिला ने फोड़ दिया बम.

पुष्पेंद्र पांडेय

  • बक्सर,
  • 29 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 8:57 PM IST

बिहार के बक्सर में एक महिला की लापरवाही उसको बहुत भारी पड़ गई. गुड़ का ढेला समझकर महिला ने बम को जमीन पर दे मारा. जिसके बाद धमाका हुआ और महिला बुरी तरह से जख्मी गई. धमाके की आवाज सुन महिला के परिवार के लोग और आस-पास के लोगों भी होश उड़ गए. गंभीर हालत में महिला को इलाज के लिए वाराणसी रेफर किया गया है. 

Advertisement

दरअसल, घटना बक्सर के इटाढ़ी थाना अंतर्गत बाला देवा गांव की है. ग्रामीण रामनाथ राम के घर पर एक बम रखा हुआ था. शनिवार की सुबह रामनाथ की पत्नी शांति बम को गुड़ का ढेला समझकर छत पर ले गई. फिर बम को तोड़ने लगी. जैसे ही उसने जोरों से बम को तोड़ना की कोशिश की तो उसमें ब्लास्ट हो गया.

तेज धमाके से पूरा घर हिल गया. धमाके की आवाज सुनकर परिवार और आस-पास के लोग छत पर पहुंचे. शांति बुरी तरह से घायल हो गई और छत पर पड़ी हुई थी. तत्काल ही घटना की जानकारी पुलिस की दी गई और शांति को नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे. शांति की हालत को देखते हुए उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया. 

घटना को लेकर जानकारी देते हुए बक्सर एसपी मनीष कुमार ने कहा मामला गंभीर होने के चलते बम दस्ता और एफएसएल की टीम को भी मौके पर भेज गया था. बम कहां से आया इसकी जानकारी महिला के पति से ली जा रही है. साथ ही आस-पास के लोगों से पूछताछ की गई है. कार्रवाई जारी है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement