जमीन हड़पने के लिए महिला ने मकान मालिक को जिंदा जलाया, अस्पताल में मौत

ओडिशा के गंजम जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. 57 साल की विधवा महिला ने संपत्ति हड़पने के इरादे से अपने मकान मालिक को जिंदा जला दिया. मृतक रिटायर्ड राजस्व इंस्पेक्टर था और आरोपी महिला से उसकी पांच सालों से जान-पहचान थी. महिला ने पहले बचाव का नाटक किया, लेकिन अस्पताल में दम तोड़ने से पहले दिए पीड़ित के बयान से सच सामने आ गया.

Advertisement
A 40-year-old man was found dead in his relative's house in Kerala. (AI-generated representational image) A 40-year-old man was found dead in his relative's house in Kerala. (AI-generated representational image)

aajtak.in

  • गंजम,
  • 01 जून 2025,
  • अपडेटेड 8:53 PM IST

ओडिशा के गंजम ज़िले में 57 साल की विधवा महिला ने अपने मकान मालिक को जिंदा जलाकर मार डाला. यह चौंकाने वाली घटना गुरुवार को बेरहामपुर के बैद्यनाथपुर थाना क्षेत्र में हुई. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ़्तार कर लिया है.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला की पहचान सुदेशना जेना (निवासी अमृतुल, सोराडा) के रूप में हुई है, जबकि मृतक मकान मालिक का नाम हरिहर साहू (72) था, जो एक सेवानिवृत्त राजस्व निरीक्षक थे. दोनों एक ही मकान में रहते थे. साहू पहली मंजिल पर और जेना ग्राउंड फ्लोर पर रहती थी. सुदेशना की दो बेटियां हैं, जिनमें से एक हैदराबाद और दूसरी अंबापुआ में रहती हैं.

Advertisement

घटना की सुबह, जब साहू गहरी नींद में थे, तब सुदेशना उनके कमरे में घुसी और उन पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी. पुलिस का कहना है कि महिला को मृतक के कमरे में आसानी से पहुंचने की अनुमति थी. आग में झुलसे साहू को पहले एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज, बेरहामपुर और बाद में एससीबी मेडिकल कॉलेज, कटक ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

इंस्पेक्टर सरवन विवेक एम ने बताया कि यह हत्या पूरी तरह से सुनियोजित थी. साक्ष्य मिटाने के लिए सुदेशना ने मृतक का मोबाइल घर के आंगन में फेंक दिया और केरोसिन की प्लास्टिक बोतल को आग में झोंक दिया. इतना ही नहीं, उसने पड़ोसियों की मदद से साहू को बचाने का नाटक भी किया और दावा किया कि दो अज्ञात लोगों ने साहू के कमरे में घुसकर आग लगाई.

Advertisement

हालांकि, कटक अस्पताल में इलाज के दौरान साहू ने अपनी बेटी मधुस्मिता साहू को बताया कि किसी ने उन पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगाई है. इसके बाद मधुस्मिता ने बैद्यनाथपुर थाने में हत्या की रिपोर्ट दर्ज करवाई. जांच में सामने आया है कि पिछले पांच सालों से मृतक और आरोपी महिला के बीच संबंध थे. साहू की संपत्ति पर भी काफी दिनों से उसकी नजर थी.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement