मां को इश्क के जाल में फंसाकर बेटी को बनाना चाहता था शिकार, मिली खौफनाक सजा

Bihar News: राजधानी पटना से सटे शेखपुरा से सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक मां ने अपने प्रेमी की इसलिए हत्या कर दी, क्योंकि वह उसके बेटी के साथ भी अवैध संबंध बनाना चाहता था.

Advertisement
(सांकेतिक तस्वीर) (सांकेतिक तस्वीर)

सुजीत झा

  • शेखपुरा,
  • 30 मई 2022,
  • अपडेटेड 6:16 PM IST
  • हत्या से पहले आरोपियों ने जमकर पिलाई शराब
  • मां को फंसाकर बेटी से बनाना चाहता था अवैध संबंध
  • 24 मई को बगीचे में बुलाया, फिर वारदात को दिया अंजाम

बिहार की राजधानी पटना से सटे शेखपुरा में अवैध संबंधों में लिपटी साजिश की एक चौंकाने वाली कहानी सामने आई है. जहां एक आरोपी पहले एक महिला से  प्रेम करता है. उसके साथ कथित शारीरिक संबंध बनाता है. जब महिला उसके प्रेम जाल में आ जाती है, तब उसकी बेटी पर अपनी गलत निगाहें डालने लगता है. घटना शेखपुरा की बताई जा रही है. जहां बेटी पर बुरी नजर रखने वाले को महिला ने कुछ ऐसा सबक सिखाया है, जिसकी चर्चा खूब हो रही है.

Advertisement

दरअसल, महिला की बेटी पर प्रेमी की बुरी नजर थी, जिससे महिला परेशान थी. ऐसे में उसने उसे सबक सिखाने का प्लान बनाया. 24 मई को आरोपी महिला ने धोखे से उसे एक बगीचे में बुलाया, जहां पति-पत्नी ने मिलकर पत्थरों से कूचकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या में शामिल आरोपी पति संतोष साह और उसकी पत्नी को शेखपुरा से गिरफ्तार कर लिया. दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. दोनों पति-पत्नी का कहना है कि अपनी बेटी को दरिंदे की बुरी नजर से बचाने के लिए उन्होंने हत्या को अंजाम दिया.

पुलिस की पूछताछ में संतोष ने बताया कि चंद्रशेखर प्रसाद ने मेरी पत्नी को फंसाकर उसके साथ अवैध संबंध बनाया. उसके बाद उसने मेरी 15 साल की बेटी पर बुरी नजर डाली. झाड़-फूंक के नाम पर चंद्रशेखर उसकी पत्नी के साथ संबंध बनाता था. उसके बाद उसने पत्नी को कहा कि अपनी बेटी को मेरे पास भेजो. मृतक पांच बच्चों के पिता होने के बाद भी मेरी बेटी से ऐसा करना चाहता था. यहां तक कि वह उससे शादी की भी प्लानिंग कर रहा था. जो हमें मंजूर नहीं था. ऐसे में हमने चंद्रशेखर से पीछा छुड़ाने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया. एक दिन मेरी पत्नी ने फोन कर उसे सुनसान बगीचे में बुलाया. उसके बाद हमलोगों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी. 

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने बताया कि हत्या की रात चंद्रशेखर को खूब शराब पिलाई और उसके बाद पत्थर से कूचकर उसकी हत्या कर दी. वारदात के बाद अपने गांव लौट गए. पुलिस ने चंद्रशेखर की लाश को लावारिश हालत में बरामद की. पुलिस को जांच में पता चला कि चंद्रशेखर के मोबाइल पर अंतिम कॉल संतोष की पत्नी का आया था. इसी आधार पर आरोपियों को गिरफ्त में लिया गया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement