UP: घर में घुसकर प्रेमिका के भाई की कर दी हत्या, बाहर निकलकर खुद को भी मार ली गोली

यूपी के पीलीभीत जिले (UP Pilibhit) में एक युवक ने प्रेमिका के घर में घुसकर प्रेमिका और उसकी मां पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इसी बीच जब प्रेमिका का भाई बचाने आया तो युवक ने गोली मारकर उसकी हत्या (Murder) कर दी. इसके बाद कुछ दूर जाकर खुद को गोली मारकर सुसाइड (Suicide) कर लिया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
घर में घुसकर प्रेमिका के भाई की कर दी हत्या. (Representational image) घर में घुसकर प्रेमिका के भाई की कर दी हत्या. (Representational image)

सौरभ पांडे

  • पीलीभीत,
  • 30 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 5:59 PM IST
  • उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले की घटना
  • प्रेमिका और उसकी मां पर भी किया हमला

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले (UP Pilibhit) में प्रेम-प्रसंग में बाधक बनने पर एक युवक ने प्रेमिका व उसकी मां को लहूलुहान कर दिया. वहीं प्रेमिका के भाई की गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी. इसके बाद प्रेमी ने कुछ दूर जाकर खुद को भी गोली मार ली. इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक दिनेश प्रभु ने घटनास्थल का दौरा कर पूछताछ की. पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जबकि शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया. एहतियातन गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, बरेली जिले की बहेड़ी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हरिहरपुर निवासी 19 वर्षीय रिंकू गंगवार शनिवार सुबह 9 बजे पीलीभीत के थाना अमरिया क्षेत्र के ग्राम सिरसा में पहुंचा था. वह गांव के ही निर्मल गंगवार के घर गया. उसके बैग में बांका व तमंचा था. निर्मल गंगवार के घर जाकर रिंकू ने निर्मल गंगवार की 22 वर्षीय पुत्री रचना गंगवार और 50 वर्षीय मां माया देवी पर बांका से हमला कर दिया.

यह भी पढ़ेंः बिहार पुलिस में नौकरी मिलते ही प्रेमी हो गया बेवफा! सबक सिखाने के लिए प्रेमिका ने उठाया ये कदम

इस दौरान निर्मल का 28 वर्षीय पुत्र रविंद्र पाल गंगवार जब बचाने पहुंचा तो आरोपी रिंकू ने रविंद्रपाल के सीने में तमंचे से गोली मार दी, इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी रिंकू घर से भाग गया और उसने 20 मीटर दूर जाकर खुद को भी तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली.

Advertisement

सूचना मिलने पर SP दिनेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. पवित्र मोहन त्रिपाठी पुलिस फोर्स के साथ गांव पहुंचे. उन्होंने लोगों से पूछताछ की. पुलिस की प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम-प्रसंग का पाया गया है. बताया जा रहा है कि रचना की शादी कहीं और तय हो जाने से रिंकू नाराज था, उसने शादी का रिश्ता भी तुड़वा दिया था. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रिंकू ने रचना के घर में घुसकर रचना को पीटा. भाई बचाने आया तो उसकी गोली मारकर हत्या कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई. इसके बाद उसने खुद को भी गोली मार ली. पता चला है कि रिंकू और रचना एक दूसरे को पहले से जानते थे. सभी एंगल पर जांच होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement