दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (IGI) एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान CISF ने एक शख्स के पास से 3.7 करोड़ रुपए कैश बरामद किया है. नकदी एयरपोर्ट के कार्गो टर्मिनल से जब्त की गई है. आरोपी ने पैसों को एक पेटी में पैक किया हुआ था. शुरुआती जांच के बाद मामला इनकम टैक्स विभाग को सौंप दिया गया है. IT की टीम अब इस बात की जांच कर रही है कि इतनी भारी मात्रा में कैश कहां से आया है और इसे किस काम के लिए इस्तेमाल किया जना था.
पुलिस के मुताबिक इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रविवार को एक कार्गो पैकेज को स्कैन करते समय उसमें भारी मात्रा में कैश रखे होने की बात सामने आई. एयरपोर्ट पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने जब पैकेज को खुलवाकर देखा तो उनके होश उड़ गए. पैकेज में नोटों के ढेर सारे बंडल रखे हुए थे. इतनी भारी मात्रा में कैश बरामद होने के बाद उसे कब्जे में लेकर गिनती शुरू की गई.
कैश की गिनती के बाद सोमवार को सूचना दी गई कि बरामद की गई नकदी 3.7 करोड़ रुपए है. घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को भी दे दी गई थी. कैश की गिनती पूरी होने के बाद मामला इनकम टैक्स विभाग के हवाले कर दिया गया. उन्हें घटना की सूचना दे दी गई है. अब आगे की जांच IT विभाग ही करेगा.
बता दें कि ये नोट दिल्ली से केरल जा रहे थे. दिल्ली की एक कंपनी ने केरल की कंपनी को यह कैश भेजा था. पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे देश की सुरक्षा एजेंसियां, स्पेशल सेल और दिल्ली पुलिस संयुक्त रूप से पूछताछ कर रही है.
लाखों के गहने भी हुए थे बरामद
इससे पहले 14 जनवरी को दिल्ली एयरपोर्ट और विजिलेंस टीम के जॉइंट ऑपरेशन में एयरपोर्ट से अलग-अलग एयरलाइंस के 8 लोडर पकड़े गए थे. इनके पासे से 15 लाख के गहने, घड़ियां और आई-पॉड के साथ ही अन्य सामग्री बरामद की गई. आरोपियों से पूछताछ की गई. DCP एयरपोर्ट रवि कुमार सिंह के मुताबिक, ये सभी एयरपोर्ट पर चोरी करते थे. पूछताछ में एयरपोर्ट पर हुई चोरी के चार बड़े मामलों का खुलासा भी हुआ. इन्होंने चोरी करने के लिए एयरपोर्ट पर एक गैंग बना रखा था.
aajtak.in