क्राइम स्पॉट से ग्राउंड रिपोर्ट: वो जगह जहां सिद्धू मूसेवाला पर हुआ हमला, गोलियों से दीवार में भी छेद

Sidhu Moose Wala Death: सिद्धू मूसेवाला की मानसा में बेरहमी से दिनदहाड़े हत्या कर दी गई. पुलिस के मुताबिक उन पर तीन अलग-अलग हथियारों से हमला हुआ. करीब 30 राउंड फायर हुए. लिहाजा आसपास की दीवारों में भी छेद हो गए हैं.

Advertisement
सिद्धू मूसेवाला पर ताबड़तोड़ फायरिंग से आसपास की दीवारों में भी छेद हो गए सिद्धू मूसेवाला पर ताबड़तोड़ फायरिंग से आसपास की दीवारों में भी छेद हो गए

तनसीम हैदर / अरविंद ओझा

  • मानसा,
  • 30 मई 2022,
  • अपडेटेड 1:49 PM IST
  • 30 राउंड फायर किए गिए सिद्धू मूसेवाला पर
  • तीन अलग-अलग हथियारों से किया गया हमला

Sidhu Moose Wala Death: रविवार को शाम के साढ़े चार बज रहे थे. मानसा जिले में सब कुछ सामान्य था. ठीक इसी वक्त सिंगर सिद्धू मूसेवाला अपने दो दोस्त (गुरविंदर सिंह और गुरप्रीत सिंह) के साथ अपनी थार कार से निकले. उन्होंने अपनी बुलेटप्रूफ फॉर्चूनर कार घर पर ही छोड़ दी थी. घर से निकले महज एक घंटा ही हुआ था कि साढ़े 5 बजे मनसा के जवाहरके गांव के पास अचानक से गोलियों की तड़तड़ाहट शुरू हो गई. निशाना थे सिद्धू मूसेवाला. 

Advertisement

जिस जगह मूसेवाला पर हमला हुआ, वहां दीवारों में भी गोलियों से छेद हो गए हैं. इस बात की तस्दीक तस्वीरें कर रही हैं. वहीं मूसेवाला की गाड़ी पर 12 गोलियों के निशान मिले हैं. फायरिंग से थार शीशे चकनाचूर हो गए. पंजाब के DGP वी. के. भावरा ने बताया कि सिद्धू मूसेवाला जब अपने घर से निकले, तब रास्ते में 2-2 गाड़ी आगे और पीछे से आईं और इनकी गाड़ी पर फायरिंग की गई. उन पर 30 राउंड फायर हुए थे. घटनास्थल से बरामद कारतूस से अंदाजा लगा है कि हत्याकांड में 3 अलग-अलग हथियारों का इस्तेमाल हुआ था. 

सिद्धू मूसेवाला की थार कार

ये भी पढ़ें Gangster Lawrence Bishnoi: जेल से ऑपरेट करता है गैंग, प्रोफेशनल शूटर समेत टीम में 700 गुर्गे 

हत्याकांड के बाद मौके पर भीड़ लग गई थी. सिद्धू मूसेवाला के दोस्त बुरी तरह जख्मी थे. जब लोगों ने सिद्धू मूसेवाला को पहचाना तो वह दंग रह गए. जवाहरके गांव के लोग अभी भी दहशत में हैं. सड़क पर शीशे की किरचें पड़ी हुई हैं. लोगों की आंखों के सामने वही मंजर घूम रहा है. 

Advertisement

चश्मदीद मेसी ने कहा कि गाड़ी में जो दो और लोग बैठे थे उनको भी गोली लगी थी. सिद्धू की कार पर 35 से 40 राउंड फायरिंग हुई थी. दीवारों पर भी गोलियों के निशान देखे जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें Sidhu Moose wala की मौत की तारीख से इस गाने का खास कनेक्शन, आपने देखा? 

इस घटना की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य लक्की ने ली है जो अभी कनाडा में है. बताया जा रहा है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश दिल्ली की तिहाड़ जेल में रची गई थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement