सैंडल के सोल में छुपाकर ले गया 2400 नशे की गोलियां, जेल में बंदी से मिलने पहुंचा वकील अरेस्ट

मेरठ के चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में शराब तस्करी के आरोप में बंद एक बंदी से मिलने के लिए अनुज गुप्ता नाम का शख्स पहुंचा. दोनों की काफी देर तक बात हुई और अनुज ने अपना सैंडल उतारकर बंदी को दे दिया. बंदी की पुरानी चप्पल पहन ली. जेल कर्मियों को कुछ शक हुआ और उसने सैंडल उतरवाकर चेक किए तो उसमें लगभग 24 सौ नशे की गोलियां छुपाई हुईं थी.

Advertisement
जेल में नशे की गोलियां ले जाने वाला पकड़ा गया (फोटो-आजतक) जेल में नशे की गोलियां ले जाने वाला पकड़ा गया (फोटो-आजतक)

उस्मान चौधरी

  • मेरठ,
  • 18 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:51 PM IST

मेरठ के चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में उस समय हड़कंप मच गया. जब एक शख्स नशे की ढेर सारी गोलियां लेकर जेल पहुंचा. उसने सैंडल के सोल में नशे की गोलियों को छुपाया हुआ था. जेल कर्मियों ने आरोपी को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़े गए आरोपी ने वकील की ड्रेस पहनी हुई थी और वो बंदी का अधिवक्ता बताया जा रहा है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक दोपहर 3 बजे बंदियों से मिलने कई वकील जेल परिसर पहुंचे. जेल के तीनों गेटों पर सभी की चेकिंग हुई और बंदियों से उनकी मुलाकात कराई गई. आरोप है कि इस दौरान शराब तस्करी के आरोप में बंद एक बंदी से मिलने के लिए अनुज गुप्ता नाम का शख्स पहुंचा. दोनों की काफी देर तक बात हुई इस दौरान अनुज गुप्ता ने अपना सैंडल उतारकर बंदी को दे दिए और बंदी की पुरानी चप्पल पहन ली. 

इस बीच वहां मौजूद जेल कर्मियों को कुछ शक हुआ और उसने सैंडल उतरवाकर चेक किए तो पता चला कि सैंडल के सोल में लगभग 24 सौ नशे की गोलियां छुपाई हुईं थी. यह देखकर जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. तुरंत ही अनुज गुप्ता को जेल कर्मियों ने पकड़ लिया और गेट पर बैठाकर पुलिस के हवाले कर दिया. अनुज गुप्ता पेशे से अधिवक्ता बताया जा रहा है.

Advertisement

एसपी सिटी पीयूष सिंह का कहना है कि 17 नवंबर को अनुज गुप्ता नाम का एक व्यक्ति जेल में किसी कैदी से मुलाकात करने गया था. चेकिंग के दौरान सैंडल के सोल के अंदर लगभग 24 सौ नशे की गोलियां मिली. मेडिकल थाने में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है आगे की कार्रवाई की जा रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement