पंजाब में ISI समर्थित बब्बर खालसा मॉड्यूल का भंडाफोड़, नाबालिग सहित तीन आतंकी गिरफ्तार

पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई समर्थित यूके से ऑपरेट हो रहे आतंकी नेटवर्क बब्बर खालसा इंटरनेशनल के एक सक्रिय मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है. इस ऑपरेशन में एक नाबालिग लड़के समेत तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
बब्बर खालसा इंटरनेशनल के एक सक्रिय मॉड्यूल का पर्दाफाश. बब्बर खालसा इंटरनेशनल के एक सक्रिय मॉड्यूल का पर्दाफाश.

aajtak.in

  • मोहाली,
  • 27 जून 2025,
  • अपडेटेड 8:57 PM IST

पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई समर्थित यूके से ऑपरेट हो रहे आतंकी नेटवर्क बब्बर खालसा इंटरनेशनल के एक सक्रिय मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है. इस ऑपरेशन में एक नाबालिग लड़के समेत तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इस ऑपरेशन के दौरान दो हथगोले, एक पिस्तौल और गोला-बारूद भी बरामद किया है.

बड़ी आतंकी साजिश नाकाम

Advertisement

पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने शुक्रवार को जानकारी दी कि गिरफ्तार आरोपियों की योजना अमृतसर क्षेत्र में पुलिस प्रतिष्ठानों पर हमला करने और टारगेट किलिंग की थी. उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा, "एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया गया है. इस तरह पुलिस कार्रवाई से अनगिनत निर्दोष लोगों की जान बच गई है."

इंटेलिजेंस आधारित ऑपरेशन

डीजीपी ने आगे लिखा कि यह एक इंटेलिजेंस आधारित ऑपरेशन था. इसे मोहाली की स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल ने अंजाम दिया है. यह आतंकी मॉड्यूल यूके में बैठे निशान सिंह और पाकिस्तान में सक्रिय आतंकवादी हरविंदर सिंह रिंदा द्वारा संचालित किया जा रहा था. आरोपियों की पहचान अमृतसर के रामदास के रहने वाले सहजपाल सिंह और विक्रमजीत सिंह के रूप में हुई है. 

मॉड्यूल से सक्रिय नाबालिग

Advertisement

इनके साथ एक नाबालिग लड़का भी गिरफ्तार किया गया है, जो इस मॉड्यूल से सक्रिय रूप से जुड़ा हुआ था. इस मामले में मोहाली के थाने में भारतीय न्याय संहिता और विस्फोटक अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि जांच अब भी जारी है और आने वाले दिनों में इस मॉड्यूल से जुड़े और भी लोगों की गिरफ्तारी हो सकती हैं.

सुरक्षा के लिए कटिबद्ध पुलिस

डीजीपी गौरव यादव ने स्पष्ट किया कि पंजाब पुलिस राज्य में सक्रिय आतंकी नेटवर्क और संगठित अपराध को जड़ से खत्म करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. उन्होंने प्रदेशवासियों से सतर्क रहने और सुरक्षा के इस साझा मिशन में पुलिस का साथ देने की अपील की है. बताते चलें कि पंजाब पुलिस सूबे लगातार इस तरह के ऑपरेशन को अंजाम देकर अपराधियों को पकड़ रही है.

सहजपाल सिंह ने खुलासा किया

एसएसओसी मोहाली के एआईजी रवजोत ग्रेवाल ने बताया कि सहजपाल सिंह ने खुलासा किया कि वो अमृतसर के पैरेवाल गांव के लवप्रीत सिंह के लिए काम कर रहा था. लवप्रीत फिरोजपुर जेल में बंद है. वो एक कुख्यात अपराधी है. सहजपाल ने उसके निर्देश पर हथियारों और विस्फोटकों की सप्लाई का काम किया, जिसमें विक्रमजीत ने उसका साथ दिया. 

Advertisement

हत्या के लिए जा रहे थे तीनों आतंकी

पंजाब पुलिस लवप्रीत सिंह को प्रोडक्शन वारंट पर एसएसओसी मोहाली लेकर आई है. उसके खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के साथ हत्या के प्रयास के तहत कई मामले दर्ज हैं. जब्त किए गए हथगोले और हथियार का इस्तेमाल एक टारगेट किलिंग के लिए किया जाना था. विदेश में बैठ हैंडलर इसके लिए निर्देश दे रहे थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement