MP: मजिस्ट्रेट लिखी कार का पुलिस ने किया 20 KM तक पीछा, फिर खुला ये बड़ा राज

रीवा पुलिस ने भारी मात्रा में नशीले कप सिरप की खेप पकड़ी है. पुलिस ने जिले के नेशनल हाईवे पर शाहपुर थाना क्षेत्र के खटखरी में पुलिस ने मारुति सियाज कार को जब्त किया. जिस पर मजिस्ट्रेट लिखा था.

Advertisement
पुलिस ने लग्जरी कार में नशीली सिरप की खेप पकड़ी (फोटो-आजतक) पुलिस ने लग्जरी कार में नशीली सिरप की खेप पकड़ी (फोटो-आजतक)

विजय कुमार विश्वकर्मा

  • रीवा ,
  • 02 जून 2022,
  • अपडेटेड 3:48 PM IST
  • लग्जरी कार से मादक पदार्थों की तस्करी
  • प्रयागराज से रीवा लाई जा रही नशे की खेप

रीवा पुलिस ने भारी मात्रा में नशीले कफ सिरप की खेप पकड़ी है. पुलिस ने बताया कि एक लग्जरी कार में छुपाकर कफ सिरप को प्रयागराज से रीवा लाया जा रहा था. शातिर तस्कर ने पुलिस को चकमा देने के लिए कार में मजिस्ट्रेट लिखा हुआ था. 

पुलिस का कहना है कि उनके पास मुखबिर के जरिए नशीले कफ सिरप बेचने और बनाने वालों की सूचना आई थी. नेशनल हाईवे 30 के आरटीओ चेकपोस्ट में एक संदिग्ध कार दिखी. पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया. लेकिन ड्राइवर ने कार को नहीं रोका. पुलिस से लंबी दूरी तय करने के बाद आरोपी ने कार को सड़क किनारे खड़ा किया और फरार हो गए. कार की तलाशी के दौरान पुलिस को कई कार्टून के बंडल दिखे, जिनमें कफ सिरप था. इस दौरान पुलिस ने कार को पकड़ा लेकिन आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब रहा. 

Advertisement

रीवा जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग शाहपुर थाना क्षेत्र के खटखरी में पुलिस ने कार को जब्त किया. पुलिस को कार में भारी मात्रा में नशीली कफ सिरप मिली. जिले में पुलिस ने इन दिनों नशे के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है. जिसके चलते हर दूसरे या तीसरे दिन मादक पदार्थ पकड़े जा रहे है.

नशीली सिरप के खेप आने की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की. इस दौरान पुलिस के सामने से एक कार निकली. इस पर मजिस्ट्रेट लिखा हुआ था. बावजूद इसके पुलिस ने कार का लगभग 20 किलोमीटर तक पीछा किया. जबकि चालक कार छोड़कर फरार हो गया. उसकी तलाश के लिए जगह-जगह छापे मारे जा रहे हैं. 

पुलिस का कहना है कि इन कफ सिरप की कीमत लगभग 1 लाख 60 हजार है. जबकि कार 9 से 10 लाख रुपये की है. यह कार पिंटू गुप्ता नाम शख्स की है,  जिसकी तलाश जारी है. तस्करों की इस करतूत से पुलिस भी हैरान है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement