ओडिशा: पेट्रोल पंप पर युवक की हत्या, सीसीटीवी में कैद वारदात, इलाके में फैला तनाव

बरगढ़ में पेट्रोल पंप पर कुछ लोगों ने एक युवक को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसमें आरोपी युवक पर धारदार हथियार से वार करता दिखा. मौके पर ही युवक की मौत हो गई. पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को एक घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया. पुरानी रंजिश हत्या की वजह बताई जा रही है.

Advertisement
मामूली विवाद पर हुई हत्या (Photo: Screengrab) मामूली विवाद पर हुई हत्या (Photo: Screengrab)

अजय कुमार नाथ

  • बरगढ़,
  • 28 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 11:03 PM IST

ओडिशा के बरगढ़ में बुधवार देर रात हुई एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया है. यहां एक युवक की पेट्रोल पंप पर धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी गई. हत्या की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने कहा कि आरोपी ने अचानक युवक पर हमला बोल दिया और धारदार हथियार से लगातार वार करता रहा. हमले इतना भीषण था कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई. हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.

Advertisement

हत्या के बाद इलाके में फैला तनाव

घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. सोहेला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. फॉरेंसिक टीम ने सीसीटीवी फुटेज और घटनास्थल से मिले साक्ष्यों को खंगालना शुरू कर दिया है.

पुरानी रंजिश में हत्या

बरगढ़ एसपी ने बताया कि मृतक के भाई की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को एक घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया. शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी और मृतक के बीच वाहन को लेकर पुरानी रंजिश चल रही थी. इसी विवाद के चलते आरोपी ने धारदार हथियार से युवक की हत्या कर दी.

पुलिस ने कहा कि मामले की गहन जांच की जा रही है और आरोपी से पूछताछ जारी है. घटना के बाद हलादिपाली क्षेत्र में भय और असुरक्षा का माहौल है. ग्रामीणों ने प्रशासन से इलाके में सुरक्षा बढ़ाने और ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement