छत्तीसगढ़ में सरेआम युवती की हत्या, पिता पर भी हुआ जानलेवा हमला

अंबिकापुर शहर से एक हत्या का मामला सामने आया है. जहां पर दिनदहाड़े युवती की हत्या कर दी गई और उसके पिता पर भी जानलेवा हमला किया गया. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.

Advertisement
बीच सड़क सरेआम युवती की हत्या बीच सड़क सरेआम युवती की हत्या

सुमित सिंह

  • अंबिकापुर,
  • 11 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:47 PM IST
  • बीच सड़क युवती का मर्डर
  • पिता पर भी जानलेवा हमला हुआ
  • हत्या के बाद आरोपी हुआ फरार

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर से एक हत्या का मामला सामने आया है. जहां पर दिनदहाड़े युवती की हत्या कर दी गई और उसके पिता पर भी जानलेवा हमला किया गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई. इस घटना के बाद से इलाके में दहशत है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने लड़की के पिता की गर्दन पर भी कई वार किए, लेकिन वो किसी तरह से अपनी जान बचाने में कामयाब रहा.  

Advertisement

बीच सड़क सरेआम युवती की हत्या 

यह मामला अंबिकापुर के गांव बकना का है. जहां पर दिनदहाड़े बीच सड़क एक शख्स ने युवती की बीच सड़क तेज धारदार हथियार से हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि मृतिका अपने पिता जयमंगल दास के साथ सुबह 8 बजे कुछ सामान खरीदने बाजार गई थी. तभी अचानक चंदेश्वर नाम के शख्स ने युवती की गर्दन पर तेज धारदार हथियार से हमला कर दिया और वो लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गई. इसके बाद आरोपी ने युवती के पिता को भी जान से मारने की कोशिश की, लेकिन वो किसी तरह से अपनी जान बचाने में कामयाब रहे. 

मामले की जांच में जुटी पुलिस  

इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. तुरंत ही ग्रामीणों ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने पंचनामा भर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस दिल दहला देने वाली घटना से गांव बकना में दहशत है.

Advertisement

हत्यारे की तलाश में जुटी पुलिस  

मृतक महिला की बहन अंगरमती दास ने बताया कि शनिवार सुबह उसकी बहन मुर्रा खरीद रही थी. तभी अचानक उसकी बहन पर पड़ोस में रहने वाले युवक ने जानलेवा हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. 

हत्या के कारणों की तलाश में जुटी पुलिस

इस मामले में पुलिस का कहना है कि बीच बजार एक युवती की गर्दन पर वार कर उसकी हत्या कर दी गई. मामले की जांच की जा रही है आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पोस्टमॉर्टम के बाद शव को पड़ोसियों को सौंप दिया जाएगा. हत्या के कारणों का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है. 

ये भी पढ़ें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement