गाजियाबाद: छोटे भाई ने दी शराब के नशे में गाली, बड़े भाई ने डंडों से पीट-पीटकर मार डाला

गाजियाबाद में बड़े भाई ने छोटे भाई के सिर में डंडा मारकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि मंगलवार रात में यह विवाद हुआ. शराब के नशे में छोटा भाई अपने बड़े भाई को गाली देने लगा. दोनों के बीच बहस हुई और बात मारपीट तक पहुंच गई.

Advertisement
बड़े भाई ने की छोटे भाई की हत्या (प्रतीकात्मक फोटो) बड़े भाई ने की छोटे भाई की हत्या (प्रतीकात्मक फोटो)

तनसीम हैदर

  • गाजियाबाद ,
  • 15 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 12:52 PM IST
  • छोटे भाई ने शराब के नशे में दी बड़े भाई को गाली
  • बड़े भाई भाई ने सिर पर डांडा मारकर की हत्या
  • पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया

गाजियाबाद के मुराद नगर से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. जहां छोटे भाई ने किसी बात पर बड़े भाई को गाली दी और दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया. जिसके बाद बड़े भाई ने उसे छोटे भाई को डंडों से पीटा जिससे उसकी मौत हो गई. 46 साल के सुभाष अपने परिवार के साथ रहता है. वो शराब पीने का आदि था. सुभाष खिमावती गांव में परिवार समेत रहता था. परिवार में पत्नी सरिता, एक बेटी व बेटा है.  

Advertisement

जानकारी के मुताबिक मंगलवार रात 10 बजे सुभाष शराब पीकर घर पहुंचा और बड़े भाई अरविंद गाली देने लगा. इस दोनों के बीच जमकर बहस भी हुई. इसके बाद बड़े भाई सुभाष के सिर पर जोर से डंडा मारा जिससे वो लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया. इसके बाद अरविंद मौका ए वारदात से फरार हो गया. 

सुभाष मजदूरी करता था और शराब पीने का आदी था, शराब के नशे में अक्सर परिवार के लोगों के साथ गाली गलौच करता था, परिजन उसकी बात को नजरअंदाज कर देते थे. मंगलवार रात भी ऐसा हुआ, सुभाष शराब के नशे में घर पहुंचा और अपने बड़े भाई अरविंद को बहुत देर तक गाली देता रहा. जिसके बाद बात बढ़ गई और नौबत मारपीट तक पहुंच गई. 

परिजनों ने सुभाष को पास के ही अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने उसे गाजियाबाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जहां उसे मृतक घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. परिजनों की तरहरीर पर पुलिस ने आरोपी अरविंद गिरफ्तार कर लिया है. हत्या में इस्तेमाल किया गया डंडा भी पुलिस ने बरामद कर लिया.  

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement