'खांसी की दवाई' बताकर दो बेटियों संग मां ने पिया जहर, तीसरी ने किया था मना तो बची उसकी जान

मथुरा में महिला और उसकी एक बेटी की जहर पीने से मौत हो गई. वहीं, उसकी दूसरी बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस के मुताबिक गृहक्लेश के चलते महिला ने यह कदम उठाया. उसने खांसी की दवाई बताकर दो बेटियों को जहर पिला दिया था. अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
मृतक महिला नीरज (फाइल फोटो). मृतक महिला नीरज (फाइल फोटो).

मदन गोपाल शर्मा

  • मथुरा,
  • 14 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:02 PM IST

यूपी के मथुरा में दिलदहला देने वाली घटना हुई है. यहां पर महिला ने अपनी दो बेटियों को खांसी की दवा बताकर जहर पिला दिया था. महिला ने खुद भी जहर पी लिया था. मामले में महिला और एक बेटी की मौत हो गई है, जबकि दूसरी बेटी की हालत खराब है. वहीं, तीसरी बेटी ने दवा पीने से इनकार कर दिया था, तो उसकी जान बच गई. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि महिला ने यह कदम गृहक्लेश के चलते उठाया है. पुलिस ने दोनों के शवों का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. जानकारी के मुताबिक, घटना मथुरा के मगोर्रा थाना इलाके के सौंख गांव में हुई है.

पति से विवाद के बाद उठाया खौफनाक कदम 

35 साल की नीरज देवी उदयवीर सिंह और तीन बेटियों ज्योति, गुंजन और जिया के साथ रहती थी. सोमवार देर शाम करीब 8 बजे नीरज का पति से किसी बात पर विवाद हुआ. इसके बाद सभी सोने चले गए.

मगर, सोने से पहले नीरज ने खौफनाक कदम उठाते हुए जहरीला पदार्थ लिया और दो बेटी ज्योति और गुंजन को पिला दिया. बेटियों के पूछने पर उसने कहा था कि यह खांसी की दवाई है. वहीं, तीसरी बेटी जिया ने दवा पीने से मना कर दिया. इसके बाद सभी सो गए.

Advertisement

दोनों बेटियों और नीरज की बिगड़ी तबीयत

रात होने पर दोनों बेटियों और नीरज को उल्टियां होने लगीं. तीनों की हालत बिगड़ती देख परिवार के लोग उन्हें मथुरा के निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे. मगर, इलाज के दौरान मंगलवार सुबह करीब 4 बजे नीरज और उसकी 6 साल की बेटी गुंजन की मौत हो गई. वहीं, दूसरी बेटी ज्योति की हालत गंभीर बनी हुई है. मां बेटी की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.

यह है पुलिस का कहना

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी अस्पताल पहुंची थी. मामले में एसपी देहात त्रिगुण विशन का कहना है पारिवारिक विवाद के चलते मां-बेटी की विषाक्त पदार्थ पीने से मौत हो गई है. दूसरी बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. उन्होंने आगे कहा कि मामले में जांच की जा रही है. परिवार के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement