दिल्ली: ईदी को लेकर विवाद, पत्नी पर थिनर डालकर लगाई आग, फिर खुदकुशी की कोशिश की

दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके में एक युवक ने पत्नी पर थिनर डालकर आग लगा दी. फिर खुद को भी आगे के हवाले कर खुदकुशी करने की कोशिश की. दोनों को गंभीर हालत में अस्ताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Advertisement
पति ने पहले पत्नी पर थिनर छिड़का फिर खुद भी लगाई आग पति ने पहले पत्नी पर थिनर छिड़का फिर खुद भी लगाई आग

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 05 मई 2022,
  • अपडेटेड 4:05 PM IST
  • ईदी ना आने को लेकर हुआ पति और पत्नी में विवाद
  • पहले पत्नी को जलाया, फिर की खुदकुशी की कोशिश

दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके से दर्दनाक खबर सामने आई है. जहां पर नवविवाहित जोड़े में ईदी को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने पत्नी पर थिनर छिड़क कर आग लगा दी. फिर आरोपी पति ने खुद को आग लगाकर खुदकुशी करने की भी कोशिश की. दोनों को गंभीर हालत में नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. शौहर का नाम सोहेल और पीड़िता बीवी का नाम हसीना है. यह घटना 1 मई 2022 (रविवार) की बताई जा रही है. आरोपी ने पुलिस को बताया कि यह लड़ाई उसकी पत्नी की भाभी ने कराई और एक दूसरे की जान लेने पर मजबूर किया.

Advertisement

सोहेल पर आरोप है कि रात का खाना न बनाने को लेकर उसका पत्नी से झगड़ा हुआ और उसने पत्नी को जान से मारने की कोशिश की. बताया जा रहा है कि पति-पत्नी में ईदी को लेकर विवाद चल रहा था, जिसकी वजह से घर पर खाना नहीं बना था. इस बात को लेकर सोहेल गुस्से में था.

दोनों के बीच पहले जमकर बहस हुई, फिर सोहेल ने पहले पत्नी पर थिनर डालकर आग लगाने के बाद खुद को आग लगाकर खुदकुशी करने की कोशिश की. आसपास रहने वालों लोगों ने देखा और तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी. दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. एसडीएम को दिए बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. सोहेल का कहना है कि पत्नी की भाभी के भड़काने पर यह विवाद हुआ था.

Advertisement

(इनपुट-  आनंद कुमार)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement