साधु के भेष में एडवोकेट ने किया था Air Gun से फायर, वीडियो वायरल होने पर पहुंचा जेल

दिवाली वाले दिन एडवोकेट आकाश ने वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में वह साधू के भेष में एयर गन से फायर करता दिखाई दिया था. वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस के पास भी पहुंच गया. पुलिस ने जांच के बाद आरोपी को गिफ्तार कर जेल भेज दिया. उस पर लोगों में भय फैलाने का आरोप लगाया गया है.

Advertisement
आरोपी आकाश सैनी पुलिस गिरफ्त में. आरोपी आकाश सैनी पुलिस गिरफ्त में.

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 26 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 11:26 PM IST

दिवाली वाले दिन एयर गन से खुले में फायरिंग करने वाले करने वाले युवक को लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साधु के भेष में आकाश सैनी नाम के युवक ने रील शेयर की थी. इसमें वह मंदिर के गेट पर खड़े होकर एयर गन से फायर करता दिखाई दिया था.

वायरल वीडियो पुलिस के पास भी पहुंचा था. इसकी जांच किए जाने के बाद पुलिस ने आकाश को अरेस्ट कर लिया. पुलिस ने एयर गन को भी जब्त किया है, जो आकाश के पास थी. लखनऊ के सैरपुर थाना अंतर्गत ब्रिज धाम कॉलोनी बृज धाम कॉलोनी के रहने वाले आकाश सैनी का दीपावली के दिन एयर गन से खुले तौर पर फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. 

Advertisement

वीडियो की फायरिंग करते समय आकाश सैनी साधु के भेष में दिख रहा था. आकाश को गिरफ्तार किए जान के बाद पुलिस ने कहा ''इससे आम जनमानस में दहशत का माहौल है, वीडियो सामने आने पर उस  पर संज्ञान लिया गया था. जांच होने के बाद बुधवार शाम आठ बजे आरोपी को गिरफ्तार किया गया. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल आरोपी को जेल भेज दिया गया है."

देखें वीडियो...

 

पेशे से एडवोकेट है आकाश सैनी

लखनऊ नॉर्थ जोन DCP कासिम अब्दी ने बताया ''आरोपी आकाश सैनी पेशे से एडवोकेट है. उसने दिवाली के दिन वीडियो बनाया था, जो वायरल हुआ था. जब आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, तो उसने स्वीकार किया था कि वीडियो उसी का है. मामला दर्ज करके उसे जेल भेज दिया गया है."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement