Uttar Pradesh: बीवी के चरित्र पर शक बना मौत की वजह, साले ने जीजा की हत्या कर नहर में फेंकी लाश

कौशांबी में रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना का खुलासा हुआ है. जीजा की लाठियों से पीटकर हत्या कर शव को बोरे में भरकर सूखी नहर में फेंक दिया गया. पुलिस ने CCTV और सर्विलांस के आधार पर 12 घंटे के भीतर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर सनसनीखेज मर्डर मिस्ट्री सुलझा ली.

Advertisement
यूपी के कौशांबी में 12 घंटे के अंदर पुलिस ने सुलझाई मर्डर मिस्ट्री. (Photo: X/@kaushambipolice) यूपी के कौशांबी में 12 घंटे के अंदर पुलिस ने सुलझाई मर्डर मिस्ट्री. (Photo: X/@kaushambipolice)

aajtak.in

  • कौशांबी ,
  • 15 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:01 PM IST

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में जीजा की बेरहमी से हत्या कर शव को सूखी नहर में फेंकने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. यह खुलासा सराय अकिल इलाके में सड़क किनारे सूखी नहर से एक व्यक्ति की लाश मिलने के बाद हुआ. आरोपियों से पुलिस हिरासत में पूछताछ की जा रही है.

Advertisement

पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के मुताबिक, मृतक की पहचान सुरेंद्र कुमार के रूप में हुई है. शव मिलने के एक दिन बाद ही पुलिस ने तेज कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को धर दबोचा. गिरफ्तार आरोपियों में गुड्डू और गोलू, जो मृतक के साले हैं, और उनका चचेरा भाई महेश शामिल है. आरोपियों ने पूछताछ के दौरान पुलिस के सामने चौंकाने वाला खुलासा किया है.

आरोपियों का कहना है कि सुरेंद्र अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था. उसे लगातार परेशान करता था. आरोप है कि उसने आपत्तिजनक तस्वीरें भी कई लोगों के साथ साझा की थीं, जिससे परिवार में गुस्सा और तनाव बढ़ गया था. 13 दिसंबर को सुरेंद् उनके गांव आया था. उसके आने की जानकारी मिलते ही आरोपियों ने उसे गांव के बाहर एक बाग में मिलने के लिए बुलाया. 

Advertisement

वहां लाठियों से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी गई. हत्या के बाद शव को बोरे में भरकर पास की सूखी नहर में फेंक दिया गया. जांच को भटकाने के लिए आरोपियों ने मृतक की मोटरसाइकिल कुछ दूरी पर खड़ी कर दी, ताकि मामला हादसा या गुमशुदगी का लगे. लेकिन पुलिस ने CCTV फुटेज और सर्विलांस इनपुट के आधार पर पूरे घटनाक्रम की कड़ियां जोड़ लीं.

एसपी ने बताया कि किलनहाई नदी के पास से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. लाश मिलने के 12 घंटे के भीतर ही केस सुलझा लिया गया. इस सफल ऑपरेशन में शामिल पुलिस टीम के लिए 25 हजार रुपए नकद इनाम की घोषणा की गई है. पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement