करवा चौथ पर मेहंदी लगवाकर पति के साथ घर आ रही थी घर, खराब रास्ते में स्लिप हुई स्कूटी और...

करनाल के एक परिवार के लिए करवा चौथ की खुशियां मातम में बदल गई. मेहंदी लगाकर स्कूटी से घर वापस लौट रहे पति-पत्नी सड़क हादसे का शिकार हो गए. इस हादसे में पति की मौत हो गई और पत्नी को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि सड़क पर गड्ढे और बजरी फैली हुई थी. जिसके कारण स्कूटी स्लिप हुई.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो (Credit: Pexels) प्रतीकात्मक फोटो (Credit: Pexels)

aajtak.in

  • करनाल ,
  • 13 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 8:01 AM IST

हरियाणा के करनाल में करवाचौथ के मौके पर मेहंदी लगवाकर स्कूटी से घर वापस लौट रहे पति, पत्नी सड़क हादसे का शिकार हो गए. बताया जा रहा है कि काछवा रोड पर गड्ढा, रेत और बजरी फैली हुई थी. जिसके कारण स्कूटी का संतुलन बिगड़ गया और पति-पत्नी नीचे गिर गए. पति की मौके पर ही मौत हो गई और पत्नी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

Advertisement

इस घटना के बाद परिवार में मातम पसर गया है. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि राहगीरों द्वारा उन्हें सड़क हादसे की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंचने पर देखा कि शख्स की मौत हो चुकी थी लेकिन महिला दर्द से तड़प रही थी. तुरंत ही दोनों को कल्पना चवाला मेडिकल हॉस्पिटल ले जाया गया. महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. 

वहीं पुलिस हादसे की प्रमुख वजह को तलाशने में जुटी है. एसएचओ संदीप कुमार ने बताया कि सड़क पर गड्ढे और फैली बजरी की जांच कराई जा रही है. जो दुर्घटना की प्रमुख वजह है, पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया जाएगा. महिला की हालत में कुछ सुधार है. इस दर्दनका घटना ने परिवार की करवाचौथ की खुशियां मातम में बदल गई. 
 

Advertisement

(रिपोर्ट- कमलदीप) 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement