JNU कैंपस के अंदर पीएचडी की छात्रा से छेड़छाड़, आरोपी ने पीड़िता का मोबाइल भी छीना

JNU girl molestation: मामला 17-18 जनवरी की रात का है. जेएनयू केंपस के ईस्ट गेट रोड पर छात्रा के साथ एक आरोपी ने छेड़छाड़ की. आरोपी बाइक पर था. वह कैंपस के अंदर ही छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने लगा और उसने छात्रा का फोन छीन लिया. 

Advertisement
JNU campus (फाइल फोटो) JNU campus (फाइल फोटो)

अरविंद ओझा / कुमार कुणाल

  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:59 PM IST
  • मामला 17-18 जनवरी की रात का है
  • कैंपस के ईस्ट गेट रोड की घटना

जवाहर लाल यूनिवर्सिटी (JNU) कैंपस में पीएचडी की छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. इतना ही नहीं, आरोपी ने छेड़छाड़ के बाद स्टूडेंट्स का मोबाइल भी छीन लिया. इसके बाद जब छात्रा ने शोर मचाया तो आरोपी JNU के अंदर ही बाइक से भाग गया. 

पुलिस के मुताबिक, जेएनयू में छात्रा के साथ छेड़छाड़ की शिकायत मिली थी. इसके बाद कैंपस में इलाके के डीसीपी और एसएचओ पहुंचे.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, मामला 17-18 जनवरी की रात का है. जेएनयू केंपस के ईस्ट गेट रोड पर छात्रा के साथ एक आरोपी ने छेड़छाड़ की. आरोपी बाइक पर था. वह कैंपस के अंदर ही छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने लगा और उसने छात्रा का फोन छीन लिया. 

जब छात्रा ने इसका विरोध किया और जोर जोर से शोर मचाने लगी, तो आरोपी लड़का अपनी बाइक पर सवार होकर जेएनयू कैंपस के अंदर ही भाग गया. उधर, पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी की तलाश भी की जा रही है. 

JNUSU ने बुलाया विरोध प्रदर्शन 

JNU स्टूडेंट यूनियन ने इस घटना के विरोध में प्रदर्शन बुलाया है. JNUSU आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर आज शाम 5 बजे प्रदर्शन करेगा. स्टूडेंट यूनियन का कहना है कि कैंपस में रेप की कोशिश की गई. पुलिस ने घटना के 12 घंटे बाद भी कोई एक्शन नहीं लिया. इसके अलावा जेएनयू प्रशासन ने भी इस बारे में अब तक कोई बयान जारी नहीं किया. ऐसे में यूनियन ने विरोध प्रदर्शन बुलाया है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement