हैदराबाद से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने MLA बनकर महिलाओं से शादी के नाम पर ठगी की. आरोपी की पहचान आंध्र प्रदेश के राजमुंदरी निवासी जोगदा वम्शी कृष्ण के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक आरोपी वम्शी कृष्ण ने यानम के विधायक गोल्लपल्ली श्रीनिवास अशोक की फोटो का इस्तेमाल कर सोशल मीडिया और मैट्रिमोनियल साइट्स पर फर्जी प्रोफाइल बनाए. वह Shaadi.com, इंस्टाग्राम और तेलुगु मैट्रिमोनी ऐप पर MLA बनकर एक्टिव रहता था.
मैट्रिमोनी ऐप पर MLA बनकर महिलाओं से ठगी
MLA के नाम और पहचान का फायदा उठाकर वम्शी कृष्ण महिलाओं से दोस्ती करता और शादी का झांसा देता. पहले विश्वास जीतता और फिर ठगी कर लेता. यह पूरा मामला तब सामने आया जब एक महिला ने ठगी की शिकायत की.
पुलिस ने शिकायत मिलते ही जांच शुरू की और आरोपी तक पहुंच गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया
पुलिस अब यह जांच कर रही है कि आरोपी के साथ और कौन लोग इस ठगी में शामिल थे और कितनी महिलाओं को शिकार बनाया गया है. यह मामला ऑनलाइन फ्रॉड और फर्जी पहचान के बढ़ते खतरे को फिर से उजागर करता है. सोशल मीडिया और मैट्रिमोनियल साइट्स पर प्रोफाइल चेक करना और सतर्क रहना अब बेहद जरूरी हो गया है.
अब्दुल बशीर