UP: अमेठी में विस्फोट से दो मंजिला मकान जमींदोज, पुलिस को मलवे में मिला बारूद

अमेठी में विस्फोट होने से एक दो मंजिला मकान धराशाही हो गया. इस घटना के एक शख्स घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि इस मकान में अवैध रूप से पटाखे बनाने का काम चल रहा था.

Advertisement
पटाखों के विस्फोट से दो मंजिला मकान जमींदोज (फोटो-आजतक) पटाखों के विस्फोट से दो मंजिला मकान जमींदोज (फोटो-आजतक)

aajtak.in

  • अमेठी ,
  • 01 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 11:06 AM IST

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में विस्फोट होने से दो मंजिला मकान जमींदोज हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि अवैध रूप से पटाखने बनाने का काम चल रहा था. जिसकी वजह से यह विस्फोट हुआ. इस घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है. 

Advertisement

पुलिस को बताया गया कि गैस सिलेंडर फटने से यह हादसा हुआ है. घर का मलवा हटाने के दौरान पुलिस को मौके बारूद मिला. जिसे देखकर पुलिस हैरान रहे गई तुंरत ही फॉरेंसिक टीम को मौके पर जांच के लिए बुलाया गया. इस हादसे में एक युवक गंभीर रूप से झुलसा. जिसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

ग्रामीणों की माने तो इस घर में आतिशबाजी के गोले बनाने का काम होता है. फिलहाल, हादसे की साफ वजह सामने नहीं आई है. बताया जा रहा है कि अकबाल अहमद नाम का शख्स अवैध पटाखा व्यपारी था.  उसके पास कोई लाइसेंस नहीं था. वह अवैध तरीके से काफी समय से पटाखे का कारोबार कर रहा था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कर्रावाई करने में जुटी है. 

Advertisement

वहीं इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक विनोद पांडे ने बताया कि अकबाल के खिलाफ जामो थाना में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसे खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. 

 

(रिपोर्ट- अलोक श्रीवास्तव)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement