'किसी से पैसे लेने गई थीं, फिर मिली लाश...', सिंगर वैशाली बलसारा के पति ने किया बड़ा खुलासा

Singer Vaishali Bulsara Murder case update: फेमस सिंगर वैशाली बलसारा वलसाड इलाके की एक जानी-मानी गायक कलाकार थीं. पुलिस ने फॉरेंसिक पोस्टमार्टम करवाने के लिए वैशाली की लाश को सूरत भेजा है. पुलिस को वैशाली के पति ने बताया कि वह घर से किसी से पैसे लेने के लिए गई थीं लेकिन उसके बाद उनका शव कार से मिला.

Advertisement
सिंगर वैशाली बलसारा. (फाइल फोटो) सिंगर वैशाली बलसारा. (फाइल फोटो)

गोपी घांघर

  • वलसाड,
  • 30 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 8:14 AM IST

गुजरात की फेमस सिंगर वैशाली बलसारा (Vaishali Bulsara) का शव कार से बरामद होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने बताया कि वैशाली का शव नदी किनारे खड़ी कार में पड़ा मिला. मामला वलसाड जिले के पारदी इलाके का है. पुलिस पूछताछ में वैशाली के पति ने बताया कि वह किसी से पैसे लेने निकली थी. फिर जब वह काफी देर तक घर नहीं लौटी तो उन्होंने पहले तो खुद वैशाली को ढूंढने की कोशिश की. फिर बाद में पुलिस में वैशाली की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई.

Advertisement

लेकिन गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाने के महज 24 घंटे बाद ही वैशाली की मौत की सूचना मिली. पुलिस ने वैशाली के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. यूं तो अंदेशा जताया जा रहा है कि वैशाली की हत्या गला घोंटकर की गई होगी. लेकिन जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आ जाती कुछ भी कहा नहीं जा सकता.

वैशाली बलसारा वलसाड इलाके की एक जानी मानी गायक कलाकार थीं. पुलिस ने फॉरेंसिक पोस्टमार्टम करवाने के लिए वैशाली की लाश को सूरत भेजा है. मृतका वैशाली बलसारा के मायके वालों की शिकायत के आधार पर अब पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी है. पुलिस वैशाली के परिवार के सदस्य और सभी दोस्तों के साथ पूछताछ कर रही है.

वहीं, पुलिस ने महिला सिंगर के घर से लेकर हत्या के स्थल तक की सड़कों के सीसीटीवी फुटेज और टेक्निकल सर्विस की जांच भी शुरू की है. हत्या की इस वारदात की जांच के लिए पुलिस ने आठ अलग-अलग टीम भी बनाई हैं.

Advertisement

साल 2011 में हुई थी वैशाली की शादी
बता दें कि हितेश और वैशाली की शादी साल 2011 में हुई थी. दोनों की एक बेटी भी है. जबकि, हितेश बलसारा को पहली पत्नी से भी एक बेटी थी. हितेश और वैशाली अपनी दो बेटियों और माता-पिता के साथ रहते थे.

पुलिस ने फिलहाल इस पूरे मामले में जांच शुरू कर दी है. साथ ही यह पता लगाया जा रहा है कि कार किसकी है और वैशाली यहां तक क्यों और कैसे आईं?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement