मसाज पार्लर की आड़ में जिस्मफरोशी का आरोप, राम सेना का हमला, कई महिलाएं घायल

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के मुख्यालय मंगलुरु के बेजई में एक मसाज पार्लर पर कट्टरपंथी समूह के लोगों ने हमला कर दिया. यहां जमकर तोड़फोड़ की गई और कर्मचारियों के साथ मारपीट की गई. इसमें कई लोग घायल हो गए, जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं.

Advertisement
मंगलुरु के बेजई में एक मसाज पार्लर पर कट्टरपंथी समूह के लोगों ने हमला कर दिया. मंगलुरु के बेजई में एक मसाज पार्लर पर कट्टरपंथी समूह के लोगों ने हमला कर दिया.

aajtak.in

  • मंगलुरु,
  • 23 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:27 PM IST

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के मुख्यालय मंगलुरु के बेजई में एक मसाज पार्लर पर कट्टरपंथी समूह के लोगों ने हमला कर दिया. यहां जमकर तोड़फोड़ की गई और कर्मचारियों के साथ मारपीट की गई. इसमें कई लोग घायल हो गए, जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं. आरोप है कि इस पार्लर की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था. शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, मंगलुरु के बेजई में मसाज पार्लर स्थित है. यहां पुरुषों और महिलाओं दोनों को सर्विस दी जाती है. गुरुवार को अचानक एक दर्जन लोग मसाज पार्लर में घुस गए. वहां मौजूद कर्मचारियों पर हमला करना शुरू कर दिया. उन लोगों ने दुकान के अंदर की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया. कर्मचारियों पर यूनिसेक्स सैलून के नाम पर अनैतिक देह व्यवहार करने का आरोप लगाया. इस हमले के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई.

कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर, जो दक्षिण कन्नड़ के पड़ोसी जिले उडुपी में थे, ने हमले की निंदा की है. उन्होंने मंगलुरु पुलिस को इस मामले की जांच करने का आदेश दिया है. उन्होंने कहा, "किसी को भी कानून अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए. हर किसी को कानून के दायरे में रहकर संगठन चलाने का अधिकार है. यदि कोई कानून अपने हाथ मे लेकर इस तरह की हिंसक हरकत करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.'' 

Advertisement

कट्टरपंथी समूह राम सेना के नेता प्रसाद अत्तावर ने कहा, "हमें बताया गया है कि यूनिसेक्स सैलून की आड़ में अनैतिक गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा रहा था. वहां पर महिलाओं को नशीली दवाएं दी जाती थीं. उनसे जबरन देह व्यापार कराया जाता था. सूचना मिलने पर हम वहां पहुंचे थे. हमने आरोपों को सही पाया. ऐसी समाज विरोधी हरकत का अधिकार किसी को नहीं है. इससे समाज में रहे लोगों पर बुरा प्रभाव पड़ता है.''

बताते चलें कि पिछले साल नवंबर में कर्नाटक के बेलगावी में मां-बेटी के साथ मारपीट की सनसनीखेज घटना सामने आई थी. इस घटना को उनके पड़ोसियों ने अंजाम दिया था. आरोपियों का कहना था कि मां-बेटी देह व्यापार करती हैं. इसकी वजह से उनके मोहल्ले का माहौल खराब हो रहा है. इस मामले में पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 115(2), 3(5), 331, 352 और 74 के तहत केस दर्ज किया था.

बताया गया कि बेलगावी में मां (60) और बेटी (29) एक साथ रहती थी. बीते दिनों उनके पड़ोस में रहने वाले कुछ लोग घर में घुस गए. उनके साथ बुरी तरह से मारपीट करने लगे. इतना ही नहीं आरोपियों ने मां-बेटी को खींचते हुए घर से बाहर निकाल लिया. उनके कपड़े फाड़ डाले. इस घटना का वीडियो भी अपने मोबाइल में रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. इस दौरान वो लोग उन पर वेश्यावृत्ति का आरोप लग रहे थे. 

Advertisement

इस मामले में मां-बेटी द्वारा बार-बार प्रयास करने के बावजूद स्थानीय थाने में उनकी शिकायत दर्ज नहीं की गई. इसके वे दोनों सिटी पुलिस कमिश्नर के पास पहुंचे. उनके निर्देश पर मारुति पुलिस स्टेशन में तीन व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. तीनों आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया. पीड़ित मां-बेटी लगातार अपनी जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग कर रही थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement