Delhi: बुजुर्ग महिला का पोते ने किया मर्डर, शराब के नशे में पिता को भी पीटा

Delhi News: दिल्ली के रोहिणी जिले के प्रेम नगर थाना इलाके में मानवीयता को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है. जहां करीब 90 साल की बुजुर्ग रहीसा बेगम की उनके ही पोते ने हत्या कर दी. साथ ही युवक ने पिता को भी छत से फेंक दिया. यह घटना 11-12 फरवरी की दरमियानी रात की है. 30 साल का शाहरुख नशे का आदी है. 

Advertisement
पोते की पिटाई से वृद्धा की मौत. पोते की पिटाई से वृद्धा की मौत.

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली ,
  • 14 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:42 AM IST

दिल्ली के प्रेम नगर थाना इलाके की इंद्र एन्क्लेव कॉलोनी में पोते ने अपनी बुजुर्ग दादी की गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या के मामले में केस दर्ज कर आरोपी पोते को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल, दिल दहलाने वाली यह घटना दिल्ली के रोहिणी जिले के अंतर्गत प्रेम नगर थाना क्षेत्र की है. जहां करीब 90 साल की बुजुर्ग रहीसा बेगम की उनके ही पोते ने हत्या कर दी. यह घटना 11-12 फरवरी की दरमियानी रात की है. 30 साल का शाहरुख नशे का आदी है और रंगाई-पुताई करने का काम करता है. 

Advertisement

यह परिवार किराए के मकान में रह रहा था. 11 फरवरी की रात बुजुर्ग महिला का पोता शाहरुख अपने पिता संग शराब के नशे में घर आया. किसी बात को लेकर विवाद हुआ तो शाहरुख ने पहले अपने पिता अफरोज की पिटाई की. इससे पिता बेहोश हो गया और दादी की भी हत्या कर दी. 

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल में पाया कि मृतका के गले को दबाया गया था और चेहरे पर भी निशान थे. फरियादी अफरोज (मृतका के पुत्र) के बयान पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है.  पुलिस ने शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले की जांच जारी है. 

मोबाइल में गेम खेलने से रोकने पर सुसाइड

उधर, दिल्ली से सटे गौतमबुद्धनगर जिले में थाना बीटा-2 इलाके में एक किशारे ने घर में पंखे से लटककर फांसी लगा ली. परिजन तत्काल उसे यथार्थ अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शव का पंचायतनामा करवाकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा चुकी है. परिजनों ने बताया गया कि मृतक (नाबालिग लड़का) का खराब मोबाइल ठीक न कराने और मोबाइल में गेम खेलने से मना करने पर वह नाराज चल रहा था. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement