दिल्ली के प्रेम नगर थाना इलाके की इंद्र एन्क्लेव कॉलोनी में पोते ने अपनी बुजुर्ग दादी की गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या के मामले में केस दर्ज कर आरोपी पोते को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, दिल दहलाने वाली यह घटना दिल्ली के रोहिणी जिले के अंतर्गत प्रेम नगर थाना क्षेत्र की है. जहां करीब 90 साल की बुजुर्ग रहीसा बेगम की उनके ही पोते ने हत्या कर दी. यह घटना 11-12 फरवरी की दरमियानी रात की है. 30 साल का शाहरुख नशे का आदी है और रंगाई-पुताई करने का काम करता है.
यह परिवार किराए के मकान में रह रहा था. 11 फरवरी की रात बुजुर्ग महिला का पोता शाहरुख अपने पिता संग शराब के नशे में घर आया. किसी बात को लेकर विवाद हुआ तो शाहरुख ने पहले अपने पिता अफरोज की पिटाई की. इससे पिता बेहोश हो गया और दादी की भी हत्या कर दी.
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल में पाया कि मृतका के गले को दबाया गया था और चेहरे पर भी निशान थे. फरियादी अफरोज (मृतका के पुत्र) के बयान पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले की जांच जारी है.
मोबाइल में गेम खेलने से रोकने पर सुसाइड
उधर, दिल्ली से सटे गौतमबुद्धनगर जिले में थाना बीटा-2 इलाके में एक किशारे ने घर में पंखे से लटककर फांसी लगा ली. परिजन तत्काल उसे यथार्थ अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शव का पंचायतनामा करवाकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा चुकी है. परिजनों ने बताया गया कि मृतक (नाबालिग लड़का) का खराब मोबाइल ठीक न कराने और मोबाइल में गेम खेलने से मना करने पर वह नाराज चल रहा था.
अरविंद ओझा