दिल्ली: स्कूल के बाहर स्टूडेंट्स के बीच 'गैंगवार', सपोर्ट में एक गुट के युवक की गोली लगने से मौत

दिल्ली के एक सरकारी स्कूल में दो गुटों के बीच पिछले कुछ दिनों से झगड़ा चल रहा था. इसी के चलते दोनों गुटों ने अपने बाहरी दोस्तों को बुला लिया और एक बार फिर जमकर लड़ाई हुई. इस झगड़े में एक किशोर की गोली लगने से मौत हो गई.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:00 AM IST
  • सरकारी स्कूल के दो गुटों के बीच हुई लड़ाई
  • गोली लगने से किशोर की मौके पर हुई मौत

दिल्ली के ककरौला इलाके में स्कूली छात्रों के दो गुटों के झगड़े में एक 16 वर्षीय किशोर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. दरअसल छात्रों के एक गुट की तरफ से आए कुछ हमलावरों ने दूसरे गुट के किशोर पर गोली चला दी. किशोर के चेहरे पर दो गोली लगी थी. बहरहाल पुलिस ने इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि फरार आरोपी हमलावरों की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है. सभी आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं. पुलिस की कई टीमें उनकी तलाश में जुटी हैं. मृतक किशोर की शिनाख्त द्वारका के जेजे कॉलोनी निवासी खुर्शीद आलम के रूप में हुई है. खुर्शीद के परिवार में पिता और चार भाई बहन हैं. उसके पिता जूते की फैक्टरी में काम करते हैं. जबकि खुर्शीद बिजली मरम्मत करने का काम सीख रहा था.

अपने दोस्त का साथ देने आया था खुर्शीद
जानकारी के मुताबिक, शनिवार करीब तीन बजे ककरौला स्थित एक सरकारी स्कूल के बाहर एक युवक को गोली मारे जाने की सूचना पुलिस को मिली. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस घायल खुर्शीद को लेकर अस्पताल पहुंची जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने जांच आरंभ की तो यह पता चला कि स्कूल के छात्रों के दो गुटों के बीच पिछले कुछ समय से झगड़ा चल रहा है. खुर्शीद के पड़ोस में रहने वाला एक छात्र इस स्कूल में पढ़ता है. इसलिए खुर्शीद उसके सपोर्ट में वहां आया था.

Advertisement

कहां से आए हथियार
बताया जा रहा है कि लड़ाई के दौरान लड़कों के पास हथियार भी थे. फिलहाल पुलिस इस बारे में पता लगा रही है कि स्कूल के बच्चों के पास हथियार कहां से आए. साथ ही इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि कहीं इनका किसी गैंग से कोई तार तो नहीं जुड़ा ?

(इनपुट: अनिल बाल्यान)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement