ठाणे जिले के अंबरनाथ में सोमवार को 8 साल लड़के के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म करने के आरोप में 13-15 साल के चार किशोरों को हिरासत में लिया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी.
शिवाजी नगर पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि पीड़ित की मां की शिकायत पर चारों के खिलाफ रविवार को यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (POCSO) अधिनियम और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया.
अधिकारी ने कहा, 'शिकायत के अनुसार, करीब एक महीने पहले चारों ने देर शाम लड़के को बंधक बना लिया, उसे एक सुनसान जगह पर एक कमरे में ले गए और उसके साथ दुष्कर्म किया तथा अप्राकृतिक यौन संबंध बनाए. उन्होंने इस कृत्य का वीडियो भी बनाया और उसे प्रसारित किया. अधिकारी ने यह नहीं बताया कि मामला देर से क्यों दर्ज किया गया.
aajtak.in