दिल्ली: बदरपुर में किराएदार और मकान मालिक के बीच जबदरस्त बहस, दोनों पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे

दिल्ली के बदरपुर इलाके से एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, सीसीटीवी में देखा जा रहा है, दो पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे चल रहे हैं. इसके अलावा कुछ लड़के घर के गेट को तोड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. लाठी डंडों से जमकर पिटाई कर रहे है.

Advertisement
Symbolic Meta AI Generated Photo Symbolic Meta AI Generated Photo

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 15 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:07 AM IST

दिल्ली के बदरपुर इलाके से एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, सीसीटीवी में देखा जा रहा है, दो पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे चल रहे हैं. इस वीडियो में कुछ लड़के घर के गेट को तोड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. लाठी डंडों से जमकर एक दूसरे की पिटाई कर रहे है.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, सीसीटीवी बुधवार रात 9बजे के आसपास का है. ये झगड़ा किरायदार और मकान मालिक के बीच का है. जानकारी के मुताबिक सीसीटीवी में जो लड़के बाहर खड़े है वो किरायेदार हैं. दिल्ली पुलिस के मुताबिक एक झगड़ा किराएदार और मकान मालिक के बीच का है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस की फर्जी अफसर बनकर 3 साल से कर रही थी ठगी, बेरोजगारों को नौकरी का दिया झांसा

 वायरल सीसीटीवी पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है. अभी तक पुलिस को किराएदार और मकान मालिक किसी की तरफ से शिकायत नही मिली है.पुलिस का कहना है मामले में लीगल एक्शन लिया जा रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement