Meerut: पाकिस्तानी दोस्त के साथ AK-47 लेकर FB पर डाली पोस्ट, आतंकी कनेक्शन तलाशने में जुटी पुलिस

Meerut News: मेरठ के नजर मोहम्मद को पुलिस ने फेसबुक पर धार्मिक भावाओं को आहत करने वाले पोस्ट के मामले में गिरफ्तार किया है. जांच के दौरान पुलिस ने जब उसके फेसबुक प्रोफाइल की जांच शुरू की तो कई चौंका देने वाली बातें सामने आई. नजर एक फोटो उसके फेसबुक पर मिली. जिसमें वो अपने पाकिस्तानी दोस्त के साथ दिखाई दे रहा है. इब्राहिम के हाथ में AK-47 राइफल है.

Advertisement
मेरठ का नजर मोहम्मद और पाकिस्तान का रहने वाला इब्राहिम  मेरठ का नजर मोहम्मद और पाकिस्तान का रहने वाला इब्राहिम

उस्मान चौधरी

  • मेरठ,
  • 09 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:03 PM IST

मेरठ के कुली मानपुर गांव के रहने वाले नजर मोहम्मद उर्फ बादशाह के खिलाफ पुलिस ने फेसबुक पर धार्मिक भावाओं को आहत करने वाले पोस्ट के मामले में गिरफ्तार किया है. नजर की कुछ फोटो पाकिस्तान के रहने वाले इब्राहिम नाम के शख्स के साथ वायरल हुई हैं. जिसमें इब्राहिम के हाथ में AK-47 राइफल दिखाई दे रही है. पुलिस अब इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है, कहीं नजर मोहम्मद उर्फ बादशाह के संबंध किसी आतंकी गुट के साथ तो नहीं है. 

Advertisement

दरअसल यह मामला मेरठ के थाना भावनपुर क्षेत्र का है यहां रहने वाला नजर मोहम्मद उर्फ बादशाह ने फेसबुक पर हिंदू देवी देवताओं पर धार्मिक भावना आहत करने वाली आपत्तिजनक पोस्ट डाली थी. जिस पर हिंदू संगठनों ने थाने में मामला दर्ज कराया था. अब उसे गिरफ्तार कर लिया गया. जांच के दौरान पुलिस ने जब उसके फेसबुक प्रोफाइल की जांच शुरू की तो कई हैरान कर देने वाली बातें सामने आई.

मेरठ का नजर मोहम्मद और पाकिस्तान का रहने वाला इब्राहिम

 

नजर मोहम्मद की इब्राहिम नाम के एक शख्स के साथ कुछ फोटो मिली जो पाकिस्तान का रहने वाला बताया जा रहा है. एक फोटो में इब्राहिम के हाथ में एके-47  है.  यह फोटो भी इब्राहिम के द्वारा फेसबुक पर डाली गई थी, जिसे नजर ने शेयर किया था. कपड़ों से वह किसी प्रतिबंधित संगठन से ताल्लुक रखने वाला शख्स दिखाई दे रहा है. पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जांच में जुटी है. इब्राहिम से नजर मोहम्मद का क्या कनेक्शन है इस की जांच की जा रही है. इब्राहिम पाकिस्तान के पेशावर का रहने वाला है. 

Advertisement
मेरठ का नजर मोहम्मद और पाकिस्तान का रहने वाला इब्राहिम

 

अब तक की पूछताछ में सामने आया कि नजर मोहम्मद ने 7 साल सऊदी अरब में काम किया है. सऊदी अरब में वो  डंपर चलाने का काम करता था और इब्राहिम उसका रूम पार्टनर था. तभी से दोनों की दोस्ती है.  भावनपुर पुलिस ने नजर के खिलाफ धार्मिक भावना भड़काने का मुकदमा दर्ज करने के बाद एटीएस, एसटीएफ, इंटेलीजेंस और सेना की इंटेलीजेंस टीम ने भावनपुर थाने पहुंचकर नजर से पूछताछ की है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement