Ghaziabad: FB Live में सांसद महेश शर्मा को जान से मारने की धमकी और गाली देने वाला गिरफ्तार

फेसबुक लाइव कर बीजेपी नेता और सांसद महेश शर्मा को गाली देने वाले युवक को गाजियाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. श्रीकांत त्यागी के पक्ष में पंचायत के ठीक अगले दिन सोमवार को राहुल त्यागी ने सांसद महेश शर्मा को अभद्र शब्द कहे, जो वायरल हो गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
राहुल त्यागी को पुलिस ने किया गिरफ्तार (फोटो-आजतक) राहुल त्यागी को पुलिस ने किया गिरफ्तार (फोटो-आजतक)

मयंक गौड़

  • गाजियाबाद ,
  • 23 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 11:42 AM IST

सोशल मीडिया पर नोएडा सांसद और बीजेपी नेता महेश शर्मा को गाली देने वाले युवक को गाजियाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है. युवक ने श्रीकांत त्यागी प्रकरण में फेसबुक लाइव कर महेश शर्मा को भद्दी- भद्दी गालियां दी थी. आरोपी इस वीडियो में प्रधानमंत्री और यूपी के सीएम के बारे में भी अपशब्द कहे थे. यह वीडियो वायरल हुआ था. 

लोनी के रहने वाले राहुल त्यागी ने फेसबुक लाइव कर श्रीकांत त्यागी के मामले पर गौतमबुद्ध नगर के सांसद महेश शर्मा पर आपत्तिजनक टिप्पणी की और उनके लिए काफी अपशब्द कहे थे. साथ ही उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी. आरोपी राहुल त्यागी ने अपनी पहचान भी खुद बताई. उसके फेसबुक प्रोफाइल पर भी गाजियाबाद निवासी लिखा है.

Advertisement

इस मामले पर गाजियाबाद एसपी देहात इराज राजा ने बताया कि युवक द्वारा सोशल मीडिया पर बीजेपी के एक नेता के खिलाफ गाली गलौज करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसके बाद गाजियाबाद के लोनी थाने में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया गया. अभद्रता करने वाले युवक को भी गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है आरोपी को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी.  

बता दें, बीते दिनों गौतमबुद्ध नगर से श्रीकांत त्यागी का वीडियो वायरल हुआ था. इसमें वह सोसाइटी की महिला के साथ गाली-गलौज की थी. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद मामला काफी बढ़ गया था. श्रीकांत त्यागी फिलहाल जेल में है और उस पर गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई हुई है. 

इसके बाद त्यागी समाज ने गौतमबुद्ध नगर में रविवार को पंचायत की थी. त्यागी समाज श्रीकांत त्यागी के पक्ष में पंचायत कर रहा था. इसी पंचायत के ठीक अगले दिन सोमवार को राहुल त्यागी ने सांसद महेश शर्मा पर अभद्र शब्द कहे, जो वायरल हो गए.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement