MP: करोड़ों की जमीन, बैंक में कई लॉकर... EOW के हत्थे चढ़ा शिक्षा विभाग का क्लर्क

उज्जैन में ईओडब्ल्यू ने शिक्षा विभाग के क्लर्क के घर छापेमारी की है. उसके तीन ठिकानों पर की गई कार्रवाई में करोड़ों की संपत्ति की जानकारी मिली है. फिलहाल, क्लर्क के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement
ईओडब्ल्यू की कार्रवाई. ईओडब्ल्यू की कार्रवाई.

रवीश पाल सिंह / संदीप कुलश्रेष्ठ

  • भोपाल/उज्जैन,
  • 11 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 10:26 AM IST
  • क्लर्क के 3 ठिकानों पर ईओडब्ल्यू ने की छापेमारी
  • तीन आलिशान मकान का मालिक निकला क्लर्क

उज्जैन में शिक्षा विभाग में क्लर्क के पद पर पदस्थ धर्मेंद्र चौहान के घर आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने छापेमारी की. इस दौरान कार्रवाई में करोड़ों की चल अचल संपत्ति मिली है. EOW अधिकारी के अनुसार, आरोपी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष का पीए रह चुका है. 

धर्मेंद्र चौहान के तीन ठिकानों पर टीम ने कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान उनके पास से करोड़ों की चल-अचल संपत्ति मिली है. EOW के अधिकारी के अनुसार, तीन आलीशान मकान, बड़नगर स्थित ग्राम धरेड़ी में करोड़ों की जमीन, ट्रैक्टर, थ्रेशर मशीन, चार पहिया वाहन, बैंक में कई लॉकर और एफडी आदि का रिकॉर्ड मिला है जिसकी जांच की जा रही है. फिलहाल धर्मेंद्र चौहान के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया है.  

Advertisement

EOW के एसपी दिलीप सोनी ने आजतक से बात करते हुए बताया कि धर्मेंद्र सिंह चौहान वर्तमान में शिक्षा विभाग में बाबू है. आय से अधिक संपत्ति का एक मामला सामने आया था जिसमें EOW ने विधिवत उनके अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई की. तलाशी के दौरान बहुत सारे दस्तावेज और कुछ वैल्यूएबल्स मिले हैं जिनके संबंध में आगे कार्रवाई की जा रही है. 

दिलीप सोनी ने बताया कि अभी चौहान के तीन स्थानों पर कार्रवाई चल रही है. इसमें बड़नगर गांव स्थित गोडाउन और एक घर के अलावा उज्जैन के दो मकान शामिल है.  

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement