फोल्ड-फ्लिप फोन, असली ब्रांड, लेकिन नकली IMEI... दिल्ली में हाई-टेक मोबाइल ठगी का भंडाफोड़

करोल बाग की तंग गलियों में हाई-टेक ठगी का खेल चल रहा था. बाहर से चमकते प्रीमियम फोल्ड-फ्लिप स्मार्टफोन, अंदर से नकली पार्ट्स और फर्जी IMEI. दिल्ली पुलिस की एक सटीक रेड ने उस रैकेट की परतें खोल दीं, जो असली ब्रांड के नाम पर ग्राहकों को हजारों का चूना लगा रहा था.

Advertisement
दिल्ली के करोल बाग में नकली प्रीमियम मोबाइल फोन महंगे दाम पर बेचे जाते थे. (Photo: Representational) दिल्ली के करोल बाग में नकली प्रीमियम मोबाइल फोन महंगे दाम पर बेचे जाते थे. (Photo: Representational)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 5:41 PM IST

दिल्ली पुलिस ने राजधानी के करोल बाग इलाके में नकली प्रीमियम मोबाइल फोन बेचने वाले एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है. इस कार्रवाई में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो फोल्ड और फ्लिप जैसे महंगे स्मार्टफोन को गैर-कानूनी तरीके से असेंबल कर खुले बाजार में असली बताकर बेच रहे थे.

पुलिस के मुताबिक, रेड के दौरान एक ही ब्रांड के 512 नकली प्रीमियम स्मार्टफोन बरामद किए गए. इनमें फुली-असेंबल और सेमी-असेंबल दोनों तरह के हैंडसेट शामिल हैं. इनके साथ भारी मात्रा में मोबाइल पार्ट्स, मदरबोर्ड, बैटरी और नकली IMEI स्टिकर भी जब्त किए गए हैं. आरोपियों से पूछताछ में बड़े खुलासे हुए हैं.

Advertisement

पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी चीन से इंपोर्ट किए गए मोबाइल स्पेयर पार्ट का इस्तेमाल कर महंगे स्मार्टफोन तैयार करते थे. इन पर फर्जी IMEI नंबर चिपका देते थे. उन पर 'मेड इन वियतनाम' की मार्किंग की जाती थी, ताकि ब्रांडेड फोन लगे. इसके बाद 35 से 40 हजार रुपए प्रति यूनिट की कीमत पर बेच देते थे.

यह भी पढ़ें: दिल्ली: चीन से पार्ट्स, स्क्रैप से मदरबोर्ड, बदल देते थे IMEI नंबर, अवैध मोबाइल फैक्ट्री का भंडाफोड़

पुलिस को इस रैकेट की सूचना एक पुख्ता टिप-ऑफ के जरिए मिली थी. इसके बाद बनाई गई स्पेशल टीम ने 13 और 14 दिसंबर की रात करोल बाग की एक दुकान पर छापा मारा. मौके पर चारों आरोपी मोबाइल फोन असेंबल करते हुए रंगे हाथों पकड़े गए. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हकीम, मेहताब अहमद अंसारी, रवि आहूजा और राहुल के रूप में हुई है. 

Advertisement

तलाशी के दौरान पुलिस ने 124 मदरबोर्ड, 138 मोबाइल बैटरी, 459 नकली IMEI प्रिंटेड स्टिकर, बड़ी संख्या में मोबाइल एक्सेसरीज़ और असेंबलिंग टूल बरामद किए. पुलिस ने बताया कि आरोपी बरामद सामान से जुड़े कोई भी वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सके. पूछताछ में मास्टरमाइंड हकीम ने खुलासा किया कि वह सिर्फ आठवीं पास है.

उसके पास कोई औपचारिक तकनीकी डिग्री नहीं है. इसके बावजूद वह स्पेयर पार्ट्स मंगवाकर प्रीमियम स्मार्टफोन तैयार कर रहा था. हकीम ने यह भी कबूल किया कि बाजार में ज्यादा डिमांड होने के कारण वह अल्ट्रा, फोल्ड और फ्लिप जैसे नए दिखने वाले मॉडल बनवाता था. अनजान ग्राहकों को असली नए फोन बताकर बेचता था. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement