राजधानी दिल्ली के एक इलाके में सरेआम एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. युवक ने पिछले साल ही शादी की थी. इस मामले में मृतक के घरवालों ने उसके ससुरालवालों पर शक जताया है. हालांकि पुलिस इस हत्याकांड की जांच कर रही है.
यह वारदात दिल्ली के सुदामा पुरी इलाके में मोती नगर की है. जहां एक 26 वर्षीय युवक की उसके घर के पास चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने गुरुवार को इस वारदात के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मृतक की पहचान राजा बाबू के रूप में हुई है.
पीटीआई के मुताबिक, मृतक के पिता गंगा राम ने कहा कि उनके बेटे ने पिछले साल लड़की के परिवार वालों की मर्जी के खिलाफ शादी की थी. उन्हें शक है कि यह हमला उनके बेटे के ससुराल वालों ने करवाया होगा. क्योंकि शादी के बाद से ही वो उससे नफरत करने लगे थे.
पुलिस को दी गई शिकायत में मृतक के पिता गंगा राम ने कहा कि लड़की के परिवार वाले पास में ही रहते हैं. शादी के बाद से ही उनके बेटे और उसके ससुराल वालों के बीच तनाव चल रहा था. बाकी उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी.
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार को पीसीआर कॉल मिली थी और जब तक एक पुलिस टीम मौके पर पहुंची, राजा बाबू को अस्पताल ले जाया जा चुका था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था.
पुलिस अफसर के मुताबिक, शिकायत मिलते ही इस मामले में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और मृतक राजा बाबू की पत्नी के कुछ परिवार वालों को हिरासत में लिया गया है. अब उनसे पूछताछ की जा रही है.
aajtak.in