दिल्ली: पानी भरने पर विवाद, महिला ने हाथ मरोड़ी तो लड़की ने घोंप दिया चाकू, मौत

दिल्ली के शाहदरा में एक 15 साल की नाबालिग लड़की ने पड़ोस में रहने वाली महिला पर चाकू से हमला कर दिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला और मृतका के बीच एक कॉमन नल से पानी भरने को लेकर विवाद हुआ था. पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
दिल्ली में नाबालिग लड़की ने की पड़ोसी महिला की हत्या. (सांकेतिक फोटो) दिल्ली में नाबालिग लड़की ने की पड़ोसी महिला की हत्या. (सांकेतिक फोटो)

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 15 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 10:00 AM IST

दिल्ली के शाहदरा में पड़ोस में रहने वाली महिला की एक नाबालिग लड़की ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि मृतका और नाबालिग की मां के बीच एक कॉमन नल से पानी भरने को लेकर विवाद हुआ था. पर अब पुलिस की जांच में इस मामले में एक और एंगल सामने आया है. पुलिस ने बताया कि मृतका और नाबालिग की मां का पहले झगड़ा हुआ था. तब महिला ने लड़की का हाथ मोड़ दिया था.

Advertisement

पुलिस ने शुरुआती जांच के आधार पर बताया कि जहां महिला और नाबालिग अपने परिवार के साथ रहती है. उस घर की पहली मंजिल पर चार कमरे हैं और तीन कमरों में तीन अलग-अलग परिवार रहते हैं, जबकि मकान मालिक ने एक रूम को अपने इस्तेमाल के लिए रखा हुआ है. इन सभी रूम में रहने वाले परिवार एक सामान्य शौचालय और पानी भरने के लिए नल का इस्तेमाल करते हैं. नल के पास ही एक छोटी-सी जगह है, जिसका इस्तेमाल सभी किराएदार कपड़े और बर्तन धोने के लिए करते हैं.

पहले पानी भरने पर हुआ था विवाद: पुलिस

घटना के दिन कथित रूप से नाबालिग की मां कपड़े धोने के लिए टब में पानी भर रही थी, लेकिन तभी सोनी (मृतका) भी अपने बर्तन धोने के लिए वहां पहुंची और उसने उनके टब को भरने से पहले ही हटा दिया. पर नाबालिग की मां को अपने काम पर जाने में देर हो ही थी. इसी को लेकर दोनों के बीच जोरदार बहस हो गई. लेकिन शाम को मृतका का पति सतबीर के घर लौटने के बाद शराब पीने के बाद उनके परिवार से गाली-गलौज करने लगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: दिल्ली में मनोज तिवारी Vs कन्हैया कुमार का मुकाबला क्यों है अहम, पांच पॉइंट में समझिए

'अस्पताल से लौटने के बाद घोंपा चाकू'

इसके बाद दोनों के बीच फिर से बहस शुरू हो गई और सोनी ने लड़की का हाथ मोड़ दिया और लड़की की मां उसे इलाज के लिए डॉ. हेडगेवार अस्पताल पहुंची थी, जहां डॉक्टर ने उसे नॉन एमएलसी मरीज मानकर उसके हाथ का एक्सरे कर इलाज कर दिया. वहां से आने के बाद पड़ोसी महिला और उसकी नाबालिग बेटी एक बार फिर सोनी और सतबीर से भिड़ गई. इसी बीच लड़की ने सोनी पर चाकू से हमला कर दिया.

पहले भी हुआ था विवाद: पुलिस

पुलिस का ये कहना है, अब तक की गई जांच में पता चला है कि किरायेदारों के बीच पहले भी इस तरह की बहस हो चुकी है, क्योंकि यहां रहने वाले परिवार एक सामान्य शौचालय और बर्तन धोने वाली जगह का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि, पहले हुए किसी भी झगड़े की सूचना पुलिस को नहीं दी गई थी.

यह भी पढ़ें: दिल्ली: LG बोले- केजरीवाल के जेल में रहने से सरकारी योजनाओं पर नहीं पड़ेगा कोई असर, AAP ने बताई पार्टी की जीत

12 अप्रैल को हुई थी घटना

पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए शुक्रवार को बताया कि 12 अप्रैल को रात करीब 11 बजे फर्श बाजार थाना इलाके में चाकू मारने की घटना के बारे में एक पीसीआर कॉल मिली थी. कॉलर ने बताया कि उसकी पत्नी के पेट में चाकू मार दिया है और वो बेहोश पड़ी हुई है. यहां एंबुलेंस और पीसीआर की जरूरत है. मौके पर पहुंची टीम ने भीकम कॉलोनी गली नंबर 2 की पहली मंजिल पर अपने कमरे में घायल 34 वर्षीय सोनी को घायल अवस्था में पाया.  

Advertisement

पुलिस के अनुसार महिला के बाएं हाथ पर 2-3 कट के निशान थे और पेठ पर एक छोटा-सा घाव था. उसे तुरंत डॉ. हेडगेवार अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतका का पोस्टामॉर्टम करवाया गया है और रिपोर्ट का इंतजार है. इस मामले में 15 साल की नाबालिग को हिरासत में लिया गया है और उसे जेजेबी (जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड) के समक्ष पेश किया जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement