चेन्नई: आमलेट चुराकर खा गया था शख्स, लोगों ने पीट-पीटकर कर दी हत्या

CCTV फुटेज की जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने कृष्णमूर्ति नाम के एक आदमी को गिरफ्तार कर लिया. जब उससे पूछताछ की तो सनसनीखेज वारदात का खुलासा हुआ. कृष्णमूर्ति ने अंबालागन को सिर्फ इसलिए मार डाला क्योंकि उसने आमलेट चुराकर खा लिया था. 

Advertisement
सीसीटीवी फुटेज में युवक को पीटते दिखे लोग सीसीटीवी फुटेज में युवक को पीटते दिखे लोग

प्रमोद माधव

  • चेन्नई ,
  • 10 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 4:42 PM IST
  • आमलेट चुराने के आरोप में शख्स की हत्या
  • लोगों ने पीट-पीटकर कर मार डाला
  • मामले में एक युवक गिरफ्तार

चेन्नई से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई. जहां महज आमलेट चुराने के आरोप में एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. 

क्या है मामला?

दरअसल, चेन्नई सिटी पुलिस को शुक्रवार को लोगों ने जानकारी दी कि पजल झील क्षेत्र के पास शव पड़ा है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने झील के पास से एक युवक का शव बरामद किया. पुलिस ने मृतक की पहचान अंबालागन के रूप में की, जो वेंकटेश्वर नगर का रहने वाला था. 

Advertisement

CCTV फुटेज से हुआ खुलासा 

शव मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो क्षेत्र के कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. काफी जांच के बाद पुलिस को एक CCTV मिला, जिसमें एक शख्स को पिटते हुए देखा गया. शख्स की गर्दन पर अंबालागन की तरह ही निशान था. गहराई से जांच हुई तो कन्फर्म हुआ कि मार खा रहा शख्स वही है, जिसका शव पुलिस को झील के पास से मिला है. अंबालागन के जमीन पर गिर जाने के बाद भी लोग उसे बेरहमी से पीट रहे थे. 

आमलेट चुराने के आरोप में पीटकर की हत्या 

CCTV फुटेज की जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने कृष्णमूर्ति नाम के एक आदमी को गिरफ्तार कर लिया. जब उससे पूछताछ की तो सनसनीखेज वारदात का खुलासा हुआ. पुलिसवाले यह जानकर हैरान रह गए कि कृष्णमूर्ति ने अंबालागन को सिर्फ इसलिए मार डाला क्योंकि उसने बार से एक आमलेट चुराकर खा लिया था. 

Advertisement

फिलहाल, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कृष्णमूर्ति को गिरफ्तार कर लिया गया और पुलिस अप्पू की तलाश में है, जो पिटाई करने में कृष्णमूर्ति के साथ था.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement