Chennai: 14 साल के नाबालिग ने कार से मारी ऑटो को टक्कर, ड्राइवर और राहगीर घायल, केस दर्ज

चेन्नई में 14 साल के लड़के ने अपने पिता की कार से ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में ऑटो ड्राइवर और एक राहगीर गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने कार जब्त कर आरोपी बच्चे के पिता को हिरासत में लिया है, मामला दर्ज कर जांच जारी है.

Advertisement
नाबालिग कार चालक ने मारी टक्कर नाबालिग कार चालक ने मारी टक्कर

प्रमोद माधव

  • चेन्नई ,
  • 09 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 11:10 PM IST

चेन्नई के कुमरन नगर मेन रोड पर सोमवार को एक बड़ा हादसा हुआ. यहां 14 साल के एक लड़के ने अपने पिता की कार से एक खड़े ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में ऑटो ड्राइवर और एक राहगीर गंभीर रूप से घायल हो गए.

जानकारी के मुताबिक, 14 साल का लड़का अपने 13 साल के दोस्त के साथ कार चला रहा था. जैसे ही वह कुमरन नगर मेन रोड से गुजर रहा था, उसने कार से नियंत्रण खो दिया और सीधा एक खड़ी हुई ऑटो में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो ड्राइवर हवा में उछलकर गिर पड़ा. हादसे में एक राहगीर भी घायल हो गया.

Advertisement

नाबालिग कार चालक ने मारी ऑटो को टक्कर

हादसे के बाद वहां मौजूद लोग हैरान रह गए. देखते ही देखते राहगीरों ने कार को घेर लिया और दोनों नाबालिग लड़कों को पकड़ लिया. इसके बाद दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया. घायल ऑटो ड्राइवर और राहगीर को पास के वडापलानी इलाके के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. जांच के बाद पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है. साथ ही 14 साल के आरोपी लड़के के पिता को भी हिरासत में लिया है. पुलिस का कहना है कि आगे की जांच जारी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement