UP: आयुष्मान कार्ड और सिलाई मशीन दिलाने के नाम पर ठगी, ग्रामीणों ने बंधक बनाकर किया पुलिस के हवाले

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने वाले गिरोह के दो सदस्य को हिरासत में लिया है. दरअसल, यह गिरोह बड़े ही शातिर तरीके से लोगों को अपना शिकार बनाते थे. ये लोगों को सिलाई मशीन दिलाने का वादा भी करते थे. इनके झांसे में कई गांव के लोगों के साथ ही प्रधान भी आ गए थे.

Advertisement
आयुष्मान कार्ड के नाम पर ठगी आयुष्मान कार्ड के नाम पर ठगी

बी एस आर्य

  • अमरोहा,
  • 26 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:17 PM IST

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में ग्रामीणों ने फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने वाले गिरोह के एक युवक और महिला को बंधक बना लिया. इसके बाद ग्रामीण गिरोह के सरगना को बुलाने की मांग करने लगे और घटना की सूचना 112 पुलिस को दे दी. आरोपियों को हिरासत में लेकर पुलिस छानबीन में जुट गई है.

मामला औद्योगिक नगरी गजरौला थाना इलाके के शहवाजपुर डोर गांव का है. यहां पर आयुष्मान कार्ड बनाने और महिलाओं को सिलाई मशीन दिलवाने के नाम पर ठगी की जा रही थी. इसके लिए युवकों और महिलाओं से फॉर्म भरवाया जा रहा था. फिर नकली आयुष्मान कार्ड बनाकर रुपयों की ठगी हो रही थी. 

Advertisement

यह गैंग पहले भी दूसरे गांव के लोगों को फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाकर ठगी कर चुका था. इसको ही लेकर ग्रामीणों ने इस गैंग के एक युवक और महिला को बंधक बना लिया. 

मामले में ग्राम प्रधान निजामुद्दीन ने बताया, "यह लोग सौ रुपए में आयुष्मान कार्ड बना रहे थे और सौ रुपए में सिलाई मशीन दिलाने के लिए फार्म बेच रहे थे. मैंने भी ने तीन सौ देकर दो आयुष्मान कार्ड और एक फार्म लिया है.

पहले भी यह आयुष्मान कार्ड बना कर गए थे. घर की महिलाएं जब बीमार हुईं, तो अस्पताल वालों को कार्ड दिखाया. इस दौरान अस्पताल वालों ने उसे मानने से इनकार कर दिया. फिर उन्होंने ही बताया कि यह कार्ड फर्जी है."

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement