उत्तर प्रदेश के अमरोहा में ग्रामीणों ने फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने वाले गिरोह के एक युवक और महिला को बंधक बना लिया. इसके बाद ग्रामीण गिरोह के सरगना को बुलाने की मांग करने लगे और घटना की सूचना 112 पुलिस को दे दी. आरोपियों को हिरासत में लेकर पुलिस छानबीन में जुट गई है.
मामला औद्योगिक नगरी गजरौला थाना इलाके के शहवाजपुर डोर गांव का है. यहां पर आयुष्मान कार्ड बनाने और महिलाओं को सिलाई मशीन दिलवाने के नाम पर ठगी की जा रही थी. इसके लिए युवकों और महिलाओं से फॉर्म भरवाया जा रहा था. फिर नकली आयुष्मान कार्ड बनाकर रुपयों की ठगी हो रही थी.
यह गैंग पहले भी दूसरे गांव के लोगों को फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाकर ठगी कर चुका था. इसको ही लेकर ग्रामीणों ने इस गैंग के एक युवक और महिला को बंधक बना लिया.
मामले में ग्राम प्रधान निजामुद्दीन ने बताया, "यह लोग सौ रुपए में आयुष्मान कार्ड बना रहे थे और सौ रुपए में सिलाई मशीन दिलाने के लिए फार्म बेच रहे थे. मैंने भी ने तीन सौ देकर दो आयुष्मान कार्ड और एक फार्म लिया है.
पहले भी यह आयुष्मान कार्ड बना कर गए थे. घर की महिलाएं जब बीमार हुईं, तो अस्पताल वालों को कार्ड दिखाया. इस दौरान अस्पताल वालों ने उसे मानने से इनकार कर दिया. फिर उन्होंने ही बताया कि यह कार्ड फर्जी है."
बी एस आर्य