चाकू मारकर एक्स गर्लफ्रेंड की ली जान, फिर पार्टी करते मिला युवक

एक शख्स ने 47 साल की एक्स गर्लफ्रेंड की चाकू घोंपकर हत्या कर दी. वह 27 किलोमीटर साइकल चलाकर उसके घर पहुंचा था. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वो पकड़ा गया. हाल ही में उसे सजा सुनाई गई है. पुलिस ने कहा कि हत्या करने के बाद लड़का पार्टी एन्जॉय कर रहा था.

Advertisement
मर्डर केस में लड़के को कोर्ट ने सुनाई सजा (Pic- Nottinghamshire Police) मर्डर केस में लड़के को कोर्ट ने सुनाई सजा (Pic- Nottinghamshire Police)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 11 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:45 PM IST

26 साल के एक युवक ने 47 साल की एक्स गर्लफ्रेंड की चाकू घोंपकर हत्या कर दी. वह 27 किलोमीटर साइकल चलाकर उसके घर पहुंचा था. यहां उसने चाकू से उसकी हत्या की और फिर मौके से फरार हो गया. लेकिन सीसीटीवी फुटेज में कैद होने के बाद वो पकड़ा गया. हाल ही में उसे सजा सुनाई गई है.  

मेट्रो यूके के मुताबिक, 26 साल के जॉन जेसप को तीन बच्चों की मां क्लेयर एबलव्हाइट की हत्या के जुर्म में सजा सुनाई गई है. क्लेयर की हत्या करने के बाद जॉन नॉटिंघमशायर में अपने गृह नगर नेवार्क वापस चला गया था. हालांकि, सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया गया. 

Advertisement

साइकल चलाकर एक्स गर्लफ्रेंड के घर पहुंचा था

जॉन 27 किलोमीटर साइकल चलाकर क्लेयर के घर पहुंचा था. यहां उसने चाकू मारकर उसकी हत्या की और फिर मौके से भाग गया. वारदात को अंजाम देने के बाद वह एक पब गया और जमकर शराब पी. 

पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो उसे ना तो हत्या में प्रयुक्त कोई हथियार मिला और ना ही किसी के आने का सबूत. हालांकि, क्लेयर के पड़ोसी ने पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज सौंपा जिसमें संदिग्ध नजर आ रहा था. इसी के आधार पर पुलिस जॉन तक पहुंच गई. बाद में क्लेयर के मोबाइल से जॉन के मैसेज भी मिले. 

बताया गया कि दोनों एक डेटिंग साइट के जरिए मिले थे. लेकिन कुछ महीने रिलेशनशिप में रहने के बाद क्लेयर ने एज गैप के चलते जॉन से ब्रेकअप कर लिया था. ब्रेकअप के बाद से जॉन गुस्से में था. 

Advertisement

आजीवन कारावास की सजा मिली 

क्लेयर की हत्या के जुर्म में नॉटिंघम क्राउन कोर्ट ने जॉन को आजीवन कारावास की सजा सुनाई. जज ने कहा- क्लेयर पर उसने जो हमला किया वह क्रूर था, जिससे उसे भयावह चोटें आईं और आखिरकार उसकी मौत हो गई. उसने क्लेयर को लात-घूंसे भी मारे थे. वहीं, मामले में नॉटिंघम पुलिस ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज ने इस मर्डर केस में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. 


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement