दिल्ली में बेखौफ बदमाश! गोली मारकर लूटे लाखों रुपये, कार वाला आया बचाने तो तान दी पिस्टल

राजधानी दिल्ली में बाइक सवार बदमाशों ने पैर में गोली मारकर दो लूट की बड़ी वारदातों को अंजाम दिया और फरार हो गए. पुलिस अब तक इन बदमाशों को पकड़ नहीं पाई है. दोनों घटनाओं के सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुए हैं. एक वारदात रूप नगर इलाके में हुई और दूसरी शास्त्री नगर में. पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने का दावा कर रही है.

Advertisement
बाइक सवार बदमाशों ने दी लूट की वारदात को अंजाम बाइक सवार बदमाशों ने दी लूट की वारदात को अंजाम

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली ,
  • 17 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:58 PM IST

राजधानी दिल्ली में बेखौफ बाइक सवार बदमाश पुलिस को चैलेंज कर खुलेआम एक के बाद एक वारदात को अंजाम दे रहे हैं. लेकिन पुलिस अब तक एक बदमाश को भी नहीं पकड़ नहीं पाई है. जानकारी के मुताबिक, 14 जनवरी को बदमाशों ने रूप नगर इलाके से एक शख्स को घायल कर 5 लाख रुपये लूट लिए.

फिर इसके दो दिन बाद 16 जनवरी को उत्तर पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में बदमाशों ने दुकानदार को घायल कर उससे दो लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. बदमाशों उसे पैर में गोली मारकर लूट की वारदात को अंजाम दिया. दोनों ही घटनाओं के सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं. 

Advertisement

रूप नगर इलाके में हुई वारदात के वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि चार बदमाश मिलकर हनी कुमार कालरा को जमीन पर पटकर पीट रहे हैं और उनका बैग छीनने की कोशिश कर रहे हैं. इतने में एक कार आती है और कालरा को बचाने की कोशिश करती है, लेकिन एक बदमाश पिस्तौल निकालकर कार सावर पर तान देता है.

इस दौरान रोड पर कई गाड़ियां आईं और रुकी भी. लेकिन बदमाशों के पास कट्टा देखकर किसी की हिम्मत नहीं हुई कि कालरा की मदद कर सकें. भीड़ इकट्‌ठा भी हुई पर तब तक बदमाश पैसे लूटकर और कालरा को गोली मारकर फरार हो चुके थे. यह घटना भीड़भाड़ वाली जगह पर हुई. 

पुलिस ने बताया कि रूपनगर इलाके की वारदात को बदमाशों ने शाम 6 बजे अंजाम दिया था. यहां रहने वाले हनी कुमार कालरा से 5 लाख रुपये का कैश लेकर लौट रहे थे तभी रास्ते में दो बाइक पर सवार चार लड़कों ने उन्हें रोका और उनके पैर में गोली मारकर कैश से भरा बैग लूटकर फरार हो गए. इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. लेकिन लुटेरों का अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है. 

Advertisement

वहीं, शास्त्री नगर इलाके में हुई वारदात का भी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि दुकानदार ने रात के समय अपनी दुकान बंद की. उसने अपना बैग गेट पर टांगा और बोर्ड अंदर रखने लगा. इतने में कुछ बदमाश आए और उसका बैग लेकर भागने लगे. दुकानदार ने उनका पीछा करने की कोशिश की. लेकिन बदमाशों ने उसके पैर में गोली मार दी, जिससे घायल होकर वह जमीन पर गिर गया. दुकानदार के बैग में 2 लाख रुपये थे. 

 

सभी बदमाशों ने हेलमेट पहना हुआ था जिसकी वजह से अब तक इनकी पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस दावा कर रही है कि जल्द ही इन वारदातों से जुड़े सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement